scriptदेर रात नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में सामग्री बरामद | Illegal Liquor Factory Busted In Hanumangarh : Fake Liquor | Patrika News
हनुमानगढ़

देर रात नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

नकली देसी मदिरा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ ( Fake Liquor Factory Busted ) करते हुए जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में आबकारी पुलिस ( Excise Police ) ने मंगलवार देर रात छापामारी कार्रवाई की है। ( Hanumangarh News )

हनुमानगढ़Feb 18, 2020 / 11:57 pm

abdul bari

Illegal Liquor Factory Busted In Hanumangarh : Fake Liquor

Illegal Liquor Factory Busted In Hanumangarh : Fake Liquor

संगरिया.
नकली देसी मदिरा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ ( Fake Liquor Factory Busted ) करते हुए जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में आबकारी पुलिस ( Excise Police ) ने मंगलवार देर रात छापामारी कार्रवाई की है। मौके से एक जने को राउंडअप भी किया है।
यह है पूरा मामला ( Hanumangarh News )

आबकारी निरीक्षक आशीष स्वामी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ रोड़ इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित अरिहंत ट्रेडर्स फैक्ट्री परिसर में किराए पर दिए गए गोदाम में दो भाई ऐसा घिनौना काम कर रहे थे। आबकारी पुलिस कर्मियों ने गोदाम में टॉर्च, मोबाइल व अपने सरकारी वाहनों की रोशनी से अंधेरे के बीच ही कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस दौरान मौके से भारी तादाद में शराब बनाने में काम आने वाली स्प्रिट से भरे जेरीकन, खाली प्लास्टिक बोतलें व ड्रम समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए। हालांकि करीब पांच ट्रक व केंटर में साजो-सामान भरकर पुलिस ले गई है।

फैक्ट्री परिसर के इस गोदाम पर आबकारी थाना सहित आबकारी निरीक्षक मधु उज्जवल, आशीष स्वामी तथा पैट्रोलिंग ऑफिसर कैलाश स्वामी समेत हनुमानगढ़ व संगरिया की आबकारी पुलिस कार्मिक कार्रवाई में जुटे हुए हैं। फैक्ट्री परिसर का यह गोदाम आबकारी पुलिस थाने से महज चार किलोमीटर की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक शख्स एक शराब ठेकेदार के यहां लेखाकार है। ये आरोपी लंबे समय से गुपचुप तरीके से शराब बनाकर खपाने का काम कर रहे थे। जो गुरुनानक नगर के बताए जा रहे हैं। मौके से एक जने को राउंडअप भी किया गया है। लेकिन पूरा खुलासा अभी नहीं हुआ है।

जिला आबकारी अधिकारी पटावरी के अनुसार पूर्ण विवरण सुबह या देर रात तक मिलना संभव होगा चूंकि माल की गणना व आरोपियों की धरपकड़ समेत आवश्यक कार्रवाई करने में समय लगेगा। खबर फैलते ही बाहर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरु हो गई। पुलिसकर्मियों ने मुख्य द्वार को ताला जड़ दिया और भीतर किसी को नहीं आने दिया। औचक कार्रवाई दौरान मीडिया को भी परिचय देने व अधिकारियों के कहने पर प्रवेश मिला। देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो