
सरकारी स्कूल की विदाई पार्टी में छात्राओं को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई
हनुमानगढ़. जिले की भादरा तहसील के सीमावर्ती गांव भाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं की आयोजित विदाई पार्टी में कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाने की घटना सामने आई है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस आक्रोश के चलते मंगलवार को ग्रामीण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एकत्रित हो गए। उपस्थित स्टॉफ जवाब देने की स्थिति में नहीं रह गया है। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों ने बुधवार को स्कूल में पहुंच उचित कार्यवाही करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया है। विद्यालय के कक्षा 12 में 15 छात्र, 8 छात्राओं के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें स्कूल स्टॉफ के तेरह सदस्यों, जिसमें तीन महिलाएं सम्मलित रही। विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य भी उपस्थित बताए गए हैं। विदाई पार्टी में नाश्ते के बाद छात्र-छात्राओं को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई गई। इसके बाद मौके पर डीजे मंगवाया जाकर वहां पर नृत्य का भी आयोजन किया गया। अभिभावकों को घटना का पता तब चला जब घरों में वापस लौटी छात्राओं में किसी की तबीयत खराब हो गई। तब कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाई जाने की घटना का खुलासा हुआ। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना स्टॉफ की उपस्थिति में होना निंदनीय है। इससे पूर्व भी इस विद्यालय में स्टॉफ की कार्यप्रणाली को लेकर अनेक शिकायतें ग्रामीणों के सामने आई है। इसको पंच पंचायती कर सुलझाया गया। किंतु पूर्व की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही नहीं होने का नतीजा कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाने तक पहुंच गया है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त विदाई पार्टी सोमवार को हुई थी। देर शाम को छात्राएं जब घर को लौटी तब, इस मामले की भनक ग्रामीणों को लगी।
.....वर्जन...
जांच दल गठित
इस घटना को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर एक जांच दल का गठन किया गया है। बुधवार को जांच दल इस घटना की जांच करेगा। दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
- रामानुज भारद्वाज, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, भादरा।
जांच नहीं तो करेंगे तालाबंदी
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। मौके पर कोल्ड ड्रिंक की बोतलें पड़ी है। बुधवार सुबह 10 बजे तक जांच दल पहुंचकर जांच दल जांच नहीं करता है और पूरे स्टॉफ को एपीओ नहीं करता है तो ग्रामीणों ने विद्यालय के तालाबन्दी करने का निर्णय लिया है।
- राजेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि, भादरा।
Published on:
27 Feb 2024 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
