
जिले में बढ़ा शिक्षा का उजियारा, संस्था प्रधान, शिक्षक व सरपंचों का होगा सम्मान
जिले में बढ़ा शिक्षा का उजियारा, संस्था प्रधान, शिक्षक व सरपंचों का होगा सम्मान
- जिले में उजियारी पंचायतों की संख्या में इजाफा
- जिले में विद्युत से वंचित सिर्फ पांच व आईसीटी लैब विहिन 47 स्कूल
- प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिला निरंतर उच्च स्थान पर काबिज
हनुमानगढ़. जिले में शिक्षा का उजियारा फैल रहा है। इसका प्रमाण है 'उजियारी पंचायतोंÓ की बढ़ती संख्या। गत वर्ष की तुलना में इस बार दोगुनी से ज्यादा संख्या में उजियारी पंचायतें घोषित की गई हैं। इनके अनुमोदन व सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उजियारी पंचायतों के पीईईओ तथा सरपंचों को दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उजियारी पंचायत का प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा। इस समारोह में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि ब्लॉक स्तरीय समारोह में ब्लॉक स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तर पर जिला निरंतर प्रथम रहता आया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद 43 बिन्दुओं के आधार पर यह रैंकिंग जारी करती है। गत कई वर्ष से हनुमानगढ़ अधिकांशत: प्रदेश में अव्वल ही रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 26 पंचायतों को उजियारी पंचायत घोषित किया गया था। इस बार यह आंकड़ा 53 हो गया है। टाउन स्थित राबाउमावि में दो अक्टूबर को होने वाले समारोह में संबंधित पंचायत के सरपंच व पीईईओ को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उन तीन शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा जो राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों से अलग है। इसी तर्ज पर ब्लॉक स्तर पर शिक्षक पुरस्कृत होंगे। सीडीईओ तेजासिंह गदराना ने बताया कि जिले के 1035 राजकीय विद्यालयों में से केवल 31 में बिजली कनेक्शन नहीं थे। उनमें से 24 में कनेक्शन करवा दिया है। अब केवल सात विद्यालय ही ऐसे हैं जहां बिजली नहीं है। इन सात में से दो स्कूल शून्य नामांकन वाले हैं। केवल पांच स्कूल शेष रहते हैं जिनमें शीघ्र ही कनेक्शन करवा दिया जाएगा। इस मौके पर जिला निष्पादक समिति सदस्य कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तरूण विजय, समसा के एडीपीसी कुलवंत सिंह, एपीसी जितेन्द्र बठला, सुरेन्द्र रॉयल, पीओ हरलाल ढाका, सीबीईओ रजनीश गोदारा, वीरसिंह धानिया आदि मौजूद रहे।
गांधी जयंती से चलेगा सप्ताह
जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका ने बताया कि गांधी जयंती से साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू होगा। इसके तहत दो अक्टूबर को टाउन फोर्ट स्कूल से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो जिला अस्पताल पहुंच कर सम्पन्न होगी। वहां गांधी प्रतिमा के समक्ष सभा होगी। इसके बाद दोपहर को कलक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक होगी। सप्ताह के दौरान जेल में विधिक शिविर, नेहरू उद्यान में श्रमदान, जिला परिषद में सफाई कर्मचारियों का सम्मान, दिव्यांग सहायता शिविर, खादी उत्सव आदि का आयोजन होगा। सप्ताह का समापन नौ अक्टूबर को होगा। इसके साथ ही सात दिवसीय प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम जिले में चलेगा।
शत-प्रतिशत स्कूलों में होगी लैब
सीडीईओ तेजासिंह गदराना ने बताया कि जिले के 303 मावि व उमावि में आईसीटी लैब संचालित है। केवल 47 विद्यालय इससे वंचित हैं। इन विद्यालयों में लैब स्थापना के लिए विधायक कोटे से 75750 रुपए स्वीकृति के लिए उनसे निवेदन किया है। यह राशि मंजूर होते ही शेष सवा दो लाख रुपए से अधिक राशि स्कूल राजस्थान शिक्षा परिषद देगी। सरकारी मापदंडों के अनुसार आईसीटी लैब निर्माण पर कुल खर्च तीन लाख तीन हजार रुपए आता है। जिले में पहले चरण में 64, द्वितीय में 50, तृतीय में 75, चतुर्थ में 9 तथा पांचवें में तीन विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित की गई थी।
भादरा में शिक्षा का उजियारा ज्यादा
जिले में जो 53 उजियारी पंचायत घोषित की गई है उनमें से 25 भादरा तहसील की है। इसके बाद सबसे ज्यादा 12 रावतसर तथा 5 संगरिया तहसील की है। उजियारी पंचायत वह कहलाती है जहां 18 साल तक के सभी बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन है। इस उम्र का एक भी बच्चा अनामांकित या ड्रॉपआउट नहीं है। एक बार पुरस्कार पाने वाली पंचायत कई बार अगले बरस इस पुरस्कार की दौड़ से बाहर भी हो जाती है। इसके लिए हर साल आवेदन करना होता है।
फैक्ट फाइल
अब विद्युत से वंचित स्कूल - 5
आईसीटी लैब से वंचित - 47
कहां, कितनी उजियारी पंचायत
संगरिया - 5
रावतसर - 12
हनुमानगढ़ - 03
टिब्बी - 04
नोहर - 03
पीलीबंगा - 01
भादरा - 25
Published on:
01 Oct 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
