
क्रिकेट मैदान में जिला प्रशासन की टीम ने पत्रकारों को दी शिकस्त, मैत्री मैच में जिला प्रशासन की टीम जीती
हनुमानगढ़. गणतंत्र दिवस पर शनिवार को जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम का पत्रकारों की टीम के साथ बेबी हेप्पी कॉलेज खेल मैदान में मैत्री क्रिकेट मैच और रस्साकसी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजेता रही। खास बात यह रही कि क्रिकेट मैच का रोमांच आखिर बॉल तक बना रहा और प्रशासन की टीम ने मात्र एक रन से मैच जीत लिया। पत्रकारों की टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रशासन की टीम कप्तान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी कालूराम रावत के नेतृत्व में खेली। जिसमें एडीएम प्रभाती लाल जाट,डीआईजी स्टांप भवानी सिंह पंवार, एसडीएम हनुमानगढ़ सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, एसडीएम टिब्बी उम्मेद सिंह रतनू, डीटीओ जगदीश अमरावत, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, जिला उद्योग केन्द्र के एओ रतनसिंह, डीएसओ कार्यालय के विजेन्द्र, कलक्ट्रेट के संजय शर्मा, सुशील सोनी, पटवारी विकास शर्मा, नगर परिषद के ऑपरेटर विनोद, रितेश, शांतनू समेत कई खिलाड़ी शामिल थे। मैन ऑफ द मैच कलक्टे्रट के संजय शर्मा रहे। जिन्होने 22 रन बनाए और 4 विकेट लिए। इससे पहले प्रशासन की टीम ने 20 ओवर में 115 रन बनाए। पत्रकारों की टीम 20 ओवर में 114 रन ही बना पाई। पत्रकारों की टीम का नेतृत्व अदरीस खान ने किया। पत्रकारों की ओर से गुलाम नबी, मनोज पुरोहित, पंकज मिश्रा, हरदीप सिंह, विक्रम हाडा व बलजीत सिंह, श्याम मिश्रा का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा। इससे पूर्व गणतंत्र दिवस समारोह जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह शनिवार को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान की धुन ‘जन गण मन’ से आसपास का वातावरण देशभक्तिमय हो गया। स्कूली व कॉलेज विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। इससे पहले जिला कलक्टर ने सुबह 8.15 बजे कलक्टर आवास पर और 8.30 बजे जिला कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर के अलावा हनुमानगढ़ विधायक विनोद चौधरी, एसपी कालूराम रावत, नगर परिषद चेयरमैन राजकुमार हिसारिया, हनुमानगढ़ पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिडासरा, एडीएम प्रभातीलाल जाट एसडीएम सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, डीआईजी स्टाम्प भवानी सिंह पंवार, डीएसओ उम्मेद सिंह, महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक शकुंतला चौधरी, डीवाईएसपी वीरेन्द्र सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल, एसई पीडब्ल्यूडी गुरनाम सिंह, सीएमएचओ डॉ. अरुण चमडिय़ा, पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, एडीईओ रणवीर शर्मा, नगरपरिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, जंक्शन थाना इंचार्ज पुष्पेंद्र झाझडिय़ा, कृषि उपज मंडी के चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया समेेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने पर टाउन हॉस्पीटल को 3 लाख का चेक और ट्राफी, सीएचसी नोहर और धोलीपाल को एक-एक लाख और प्रशस्ति पत्र दिए। इसके अलावा कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत पीएचसी मालारामपुरा को जिले में प्रथम आने पर 2 लाख और प्रशस्ति पत्र, पीएचसी खोतांवाली और घेऊ को 50-50 हजार, अरबन पीएचसी में हनुमानगढ़ टाउन को 50 हजार के चेक सौंपे।
Published on:
27 Jan 2019 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
