
khayali saharan meet vasundhara raje
पीलीबंगा. चक 18 एसपीडी सहित नजदीक स्थित गांवों में सेम की चपेट में आए किसानों के लिए सहायता राशि देने को लेकर हास्य कलाकार ख्याली सहारण मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सेे मिले। रविवार को मुख्यमंत्री से मिले ख्याली ने बताया कि सेम होने के चलते कई गांवों व चकों की हजारों बीघा जमीन किसानों के फसल बिजाई के लिए काम नहीं आ रही इससे किसान आर्थिक तंगी झेलने पर मजबूर है। ख्याली ने बताया कि वह खुद सेमपीडि़त किसान है।
उन्होंने बताया कि लम्बे समय तक किसानों ने सेम समस्या के समाधान के लिए आंदोलन किया तो राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 23 करोड़ रूपये से बड़ोपल में पंप स्थापित किया गया। ख्याली ने मुख्यमंत्री से गुहार की कि जो किसान सेम से मुक्त हो गए उन्हें आगे जमीन जुताई व बिजाई के लिए प्रति किसान 17 हजार रूपये प्रति बीघा सहायता राशि देने की मांग की ताकि सेमपीडि़त किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान हो सके। मुख्यमंत्री ने ख्याली को इस संबंध में एक बैठक लेकर किसानों की इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। उम्मीद है वसुंधराराजे के आश्वासन पर आने वाले भविष्य में सेमपीडि़त किसानों को राहत मिल सकेगी।
कलक्टर ने किया खरलीया शिविर का अवलोकन
पीलीबंगा. नवनियुक्त जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन ने सोमवार शाम खरलीय में लगे न्याय आपके द्वार शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभागाधिकारियों से विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण को लेकर प्रगति रिपोर्ट ली। जैन ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत के 29 लोगों को पटटे तथा अन्य ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए।
शिविर में राजस्व प्रकरणों के तहत खाता विभाजन, स्थानांतरण, खातेदारी आदि का निस्तारण किया गया। सरपंंच राजवीरकौर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पीलीबंगा से वाया खरलीया-सूरांवाली तथा ढाबा झल्लार से सूरतगढ- श्रीगंगानगर हाईवे सड़क को चौड़ा करवाने की मांग की। पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने चक 35 एसटीजी में बस स्टेण्ड स्वीकृत करने व बसों का ठहराव करवाने की मांग की।
Published on:
29 May 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
