
छानीबड़ी में सडक़ किनारे मिला युवक का शव
भादरा. गांव छानीबड़ी में आदमपुर रोड के किनारे एक युवक शव के मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस पड़ताल में शव की पहचान सुभाषचन्द्र पुत्र जगदीश कुम्हार, निवासी सुण्डावास, जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मृतक के भाई संजय कुम्हार ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर सडक़ पर युवक का शव डालने का मामला भिरानी पुलिस थाना में दर्ज कराया है।
भिरानी पुलिस थाना के अनुसार सुभाष चन्द्र पुत्र जगदीश कुम्हार निवासी सुण्डावास, हिसार सोमवार को अपनी पत्नी पूजा पुत्री रोहताश कुम्हार निवासी मोहब्बतपुर (हरियाणा) को लेने के लिए गांव मोहब्बतपुर गया था। वहां से सुभाष ने अपने भाई को सूचना दी कि ससुराल में नाना ससुर धनपत, मामा ससुर हरपाल, पत्नी का ताऊ सुभाष व उसका लडक़ा संदीप, उसकी पत्नी पूजा, सास भरतो देवी, साले की पत्नी मुस्कान, काका ससुर बलवान, उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इसके बाद उसका मोबाइल का कनेक्शन कट हो गया। मृतक के भाई के अनुसार छानीबड़ी पुलिस चौकी से दो बजे उसके पास फोन आया कि उसके भाई का शव आदमपुर रोड़ पर सडक़ के किनारे झाडिय़ों में पड़ा है।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि भाई को ससुराल पक्ष के नाना ससुर धनपत, मामा ससुर हरपाल, पत्नी का ताऊ सुभाष व उसका लडक़ा संदीप, उसकी पत्नी पूजा, सास भरतो देवी, साले की पत्नी मुस्कान, काका ससुर बलवान, ने मारपीट कर हत्या कर दी। मृतक के भाई संजय पुत्र जगदीश कुम्हार निवासी सुण्डावास द्वारा दर्ज कराए गए मामले में मारपीट का घटनास्थल हरियाणा में होने के कारण भिरानी पुलिस ने जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज कर मृतक का मेडिकल बोर्ड से राजकीय चिकित्सालय भादरा में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि मृतक का गांव और ससुराल हरियाणा में हैं और राजस्थान सीमा से सटे हुए हैं।
Published on:
12 Sept 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
