
रेगुलेशन के चार दिन बाद भी पांच माइनर के टेल सूखे
हनुमानगढ़. / नोहर. वरीयताक्रम शुरू होने के चार दिन बीतने के बाद भी रसलाना वितरिका टेल के किसान सिंचाई पानी के दर्शन नहीं कर पाए हैं। इससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष कुलदीप सहू के नेतृत्व में किसानों ने जिला कलक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन देकर रसलाना वितरिका के टेल तक सिंचाई पानी पहुंचाने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीमों को सक्रिय करने की मांग की। ज्ञापन के अनुसार रसलाना वितरिका टेल के किसानों का वरीयताक्रम २५ जून से शुरू हो चुका है जो ३ जुलाई तक चलेगा। हरियाणा से ३५५ क्यूसेक सिंचाई पानी मिलने के बाद भी क्षेत्र के आपूवाला माइनर, रायसिंहपुरा माइनर, ढाणी चारणान, मेघाना माइनर व बडबिराना माइनर के टेल पर पानी नहीं पहुंचा है। इससे अरड़की, ढाणी सहारणान, ढाणी भोभियां, ललाना, बडबिराना, दुर्जाना, नहराना, नगरासरी, खरसंडी, लाखासर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों में भारी रोष है। किसानों का आरोप है कि प्रशासनिक अनदेखी के चलते टेल के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व में आंदोलनों के दौरान किए गए समझौते अब तक लागू नहीं किए गए हैं। इससे किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हंै। प्रशासन से सिंचाई पानी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई करने की मंाग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रतापसिंह सहारण, जसवंत गोदारा, विनोद कुमार, सुभाष ढाका, देवीलाल सहारण, संजीव माली आदि शामिल रहे। [नसं.]
किसानों का क्रमिक अनशन व धरना जारी
फेफाना. नोहर फीडर के सीपी 4 पर पूरा 332 क्यूसेक पानी देने व रेगुलेशन सही करने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति की ओर से नोहर-सिरसा सड़क मार्ग पर स्थित चक सात जेएसएन पुल के नजदीक चल रहा किसानों का क्रमिक अनशन व अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन पर प्रदीप बिजारणिया, लालचंद सिहाग, भूपसिंह गोदारा, सत्यप्रकाश जाखड़, बलवीर छिंपा आदि बैठे। किसानों ने बताया कि अपने हक की लड़ाई एकजुटता के साथ लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जसाना किसान आंदोलन के दौरान सिंचाई विभाग के साथ हुए समझौते में बिना उतार-चढ़ाव के 200 क्यूसेक पानी देने की बात कही गई थी। लेकिन समझौता महज कागजी साबित हुआ। नहरों में पानी के लगातार उतार-चढ़ाव से किसानों की सिंचाई की बारियां पिटती जा रही है। धरने पर बैठने के बाद नहर में पानी की मात्रा में कुछ बढ़ोतरी अवश्य देखने को मिली है। गौरतलब है कि किसान जल्दी ही फेफाना हैड पर पंचायत का आयोजन कर आगामी रणनीति तय करेंगे। इसके लिए गांवों में किसानों से संपर्क किया जा रहा है। धरने पर राजकुमार जाखड़, रामकुमार सहारण, रविप्रकाश भादू, लालचंद खाती, सोहनलाल घणघस, मांगेराम रोज, रमेश घणघस, रामप्रताप सहारण, मिश्रीलाल, विक्रम डूडी, छोटूराम, बनवारी लाल, बृजलाल, अशोक कुमार, ओंकार सिंह, प्रेमाराम नायक, जयपाल सहारण आदि किसान बैठे।
ग्रामीण किसान-मजदूर समिति बैठक में किसानों ने उठाए मुद्दे
संगरिया. ग्रामीण किसान-मजदूर समिति (जीकेएस) की गुरुद्वारा सिंघसभा में खंड स्तरीय बैठक हुई। जिसमें संगठन विस्तार, 31 सक्रिय सदस्यों की ब्लॉक कमेटी बनाने व कुर्की-नीलामी और बीमा संबधी अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें पांच एकड़ तक के किसानों की कुर्की व नीलामी पर रोक लगाने के बावजूद बैंकों द्वारा कुर्की व नीलामी निकालने पर विरोध जताया गया। बीमा कंपनियों द्वारा बिना गिरदावरी लिए लोन देते समय की गिरदावरी अनुसार बीमा कर दिया जाता है। इससे किसानों को उचित क्लेम नहीं मिल पाता। ऐसे में बीमा पॉलिसी संबंधी सरलीकरण कर सुनिश्चित करेंगे ताकि किसानों को अधिक से अधिक बीमा क्लेम मिल सके। इसके साथ ही खराब हो चुके बागों के मुआवजे के लिए संघर्ष करने की बात उठी। नहरबंदी के समय भाखड़ा नहर को सरहिंद नहर के रास्ते पानी देने के लिए चीफ इंजीनियर कार्यालय में हुए समझौते की पालना करवाने व भाखड़ा को उसके हिस्से अनुसार पूरा पानी दिलवाने का प्रयास होगा। ग्राम सेवा सहकारी समिति में किसानों को अधिक से अधिक फसली ऋण दिलाने व सोसायटी में बीमे के नाम पर जो अधिक पैसे लेने का विरोध करने, संगरिया क्षेत्र में रेवेन्यू विभाग की ओर से किसानों के बड़े खातों पर लगाई रोक से किसानों को उनकी जमीन पर हर तरह के लाभ लेने में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए खातों पर लगी रोक हटवाने व किसानों का बंटवारा करवाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक उपरांत किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने सभी मुद्दों के संबंध में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। जीकेएस द्वारा संगरिया में जरुरत अनुसार आंदोलन करने की बात कही गई। जसकरणसिंह सलवारा ने बताया कि बैठक में दर्शनसिंह सिबिया, जीकेएस संयोजक रणजीतसिंह, मनजीतसिंह, पीलीबंगा ब्लॉक अध्यक्ष गगनदीप सिंह, गुरुराजसिंह, बाबू सिंह, निशान सिंह, तारा सिंह ढिल्लों, धर्मेंद्रसिंह, सुखदेव रमाणा समेत क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। [पसं.]
Published on:
29 Jun 2022 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
