18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंचाई पानी चोरी रुकवाने के लिए विधायक ने की नहर किनारे गश्त

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ नोहर. क्षेत्र के टेल के किसानों को उनके हक का सिंचाई पानी दिलाने के लिए गुरुवार रात्रि विधायक अमित चाचाण ने निगरानी के लिए भादरा क्षेत्र में नहर किनारे ही तंबू गाड़ दिया। नहर किनारे अस्थाई कैंप करते हुए निगरानी की। इस दौरान जल संसाधन विभाग की सिंचाई पानी चोरी रोकने को लेकर कथित सक्रियता की पोल भी चौड़े आ गई।

2 min read
Google source verification
सिंचाई

सिंचाई

सिंचाई पानी चोरी रुकवाने के लिए विधायक ने की नहर किनारे गश्त
- विधायक ने ताना नहर किनारे तंबू
- सूचना के बावजूद मौके पर नहीं मिले जल संसाधन विभाग के अधिकारी
- नहर की टेल तक पहुंचा पानी
नोहर. क्षेत्र के टेल के किसानों को उनके हक का सिंचाई पानी दिलाने के लिए गुरुवार रात्रि विधायक अमित चाचाण ने निगरानी के लिए भादरा क्षेत्र में नहर किनारे ही तंबू गाड़ दिया। नहर किनारे अस्थाई कैंप करते हुए निगरानी की। इस दौरान जल संसाधन विभाग की सिंचाई पानी चोरी रोकने को लेकर कथित सक्रियता की पोल भी चौड़े आ गई। गुरुवार शाम करीब सात बजे से विधायक अमित चाचाण कई कार्यकर्ताओं के साथ नहर पर निगरानी करते रहे। मगर इस दौरान कहीं भी संसाधन विभाग की टीम नजर नहीं आई जो पानी चोरी रोकने के लिए गश्त करती है। इस संबंध में जब विधायक ने जल संसाधन विभाग के एसई से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने निगरानी के लिए स्टाफ की कमी बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को चौबीस घंटे पहले दी गई सूचना के बावजूद विभागीय अमला नहरों की निगरानी के लिए सक्रिय नहीं दिखा। विधायक अमित चाचाण जब अपने वाहन से रासलाना वितरिका पर पहुंचे तो मौके पर जल संसाधन विभाग का कोई अधिकारी नहीं मिला। विभागीय अधिकारी देर शाम तक भादरा पुलिस थाने में निगरानी के लिए आरएसी के जवान मांगते रहे। इसके बाद रात्रि करीब दस बजे पुलिस टीमों के साथ विभागीय अभियंता नहरों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे। जल संसाधन विभाग की इस उदासीनता पर विधायक अमित चाचाण ने गहरी नाराजगी जताते हुए जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव तक शिकायत दर्ज करवाई। रात तक मामला सीएमओ तक जा पहुंचा। इसके बाद जिला कलक्टर से लेकर जल संसाधन विभाग उच्चाधिकारियों ने सक्रियता दिखाई। रात्रि करीब 12 बजे अधीक्षण अभियंता सुभाषचंद्र बेदी मौके पर पहुंचे। विधायक अमित चाचाण जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ रात्रि से लेकर शुक्रवार सुबह तक नहरों की निगरानी में जुटे रहे। इसका नतीजा यह रहा कि रसलाना वितरिका का रेग्यूलेशन शुरू होने के साथ ही पहली बार सिंचाई पानी क्षेत्र की माइनर नहरों तक पहुंचा।
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को सिंचाई पानी रायङ्क्षसहपुरा, चारणवाली व आपुवाला माइनर तक पहुंच गया था। इसके देर रात तक टेल तक पहुंचने की संभावना जताई गई। इससे किसानों में खुशी है। विधायक के साथ पूर्व बीसीसी अध्यक्ष सोहन ढिल, प्रदीप सेवग, बाबुलाल खटोतिया, नियामत अली, लोकेश सैनी आदि मौजूद रहे।[नसं.]
तना रहेगा तंबू
विधायक अमित चाचाण ने टेल तक सिंचाई पानी पहुंचने तक तंबू ताने रखने की घोषणा की है। इसके चलते शुक्रवार को भी भादरा तहसील के गांव चनाण व मोमनबास के बीच विधायक का अस्थाई तंबू लगा रहा। वहीं विधायक के तंबू में रहने के चलते अधिकारियों ने भी उसके पास ही अपना तंबू तान लिया है। शुक्रवार दोपहर को अधिकारियों के साथ विधायक अमित चाचाण ने नहरी क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सुभाषचंद्र बैदी, भादरा तहसीलदार जीतुराम मीणा, रामगढ़ नायब तहसीलदार मोतीराम, भादरा डीएसपी राजीव परिहार, एक्सईएन केसी पूनिया, एईएन हरिसिंह बिजारणियां, प्रवीण बैरवा आदि मौजूद रहे। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार भादरा व नोहर कार्यालयों के अधीनस्थ सिंचाई पानी चोरी रोकने के लिए चार-चार टीमों का गठन किया गया है। वहीं रसलाना वितरिका का 2 जनवरी को शुरू हुआ वरीयताक्रम 10 जनवरी को पूरा होगा। [नसं.]ं