
मावठ से खेतों में सिंचाई पानी की कमी होगी दूर, आज खिली धूप
जिले में करीब पांच लाख हेक्टैयर में रबी फसलों की बिजाई हुई है
चार फरवरी को सबसे अधिक गोलूवाला में 21 एमएम बारिश की सूचना है। इसी तरह हनुमानगढ़ तहसील में 10, डबलीराठान 02, पीलीबंगा 03, संगरिया 07, ढाबा 03, टिब्बी 05, रावतसर, पल्लू, नोहर में 02-02 एमएम बारिश हुई। इसी तरह भादरा में चार एमएम बारिश होने से रबी फसलों को फायदा होगा
हनुमानगढ़. जिले में छह फरवरी 2024 को अल सुबह कोहरा रहा। इसके बाद निकलने पर धूप भी अच्छी खिली। इससे सर्दी से राहत मिली। वहीं बीते दिनों मावठ के सक्रिय होने के बाद रबी फसलों को जीवनदान मिला है। चार फरवरी को सबसे अधिक गोलूवाला में 21 एमएम बारिश की सूचना है। इसी तरह हनुमानगढ़ तहसील में 10, डबलीराठान 02, पीलीबंगा 03, संगरिया 07, ढाबा 03, टिब्बी 05, रावतसर, पल्लू, नोहर में 02-02 एमएम बारिश हुई। इसी तरह भादरा में चार एमएम बारिश होने से रबी फसलों को फायदा होगा। बरसात होने से सरसों व गेहूं सहित अन्य रबी फसलों में सिंचाई पानी की कमी दूर होगी। बारिश के बाद हालांकि दिन में ज्यादा तेज धूप नहीं खिलने की वजह से सर्दी का असर तेज रहा। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। मावठ के सक्रिय होने से वातावरण में जहां ठंडक बढ़ गई है, वहीं यह वर्षा फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। जिले में करीब पांच लाख हेक्टैयर में रबी फसलों की बिजाई हुई है। इस समय सरसों फसल के लिए मौसम को नाजुक माना जा रहा है। किसानों को खेत की रखवाली करने की सलाह दी जा रही है।
Published on:
06 Feb 2024 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
