20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले में एनआईए टीम ने तीन जगहों पर दी दबिश

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टीम ने कुछ लोगों को संदेह के आधार पर चिन्ह्ति कर उनसे पूछताछ की। इस दौरान टीम ने कुछ घरों में सर्च अभियान भी चलाया।  

Google source verification

हनुमानगढ़ जिले में एनआईए टीम ने तीन जगहों पर दी दबिश
-संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ के बाद उनके मोबाइल किए जब्त
-हनुमानगढ़ के साथ ही पड़ौसी राज्य हरियाणा के सिरसा जिले में भी टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम
हनुमानगढ़. जिले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टीम ने कुछ लोगों को संदेह के आधार पर चिन्ह्ति कर उनसे पूछताछ की। इस दौरान टीम ने कुछ घरों में सर्च अभियान भी चलाया। वहां निवास करने वाले लोगों से पूछताछ कर कुछ अहम जानकारी जुटाई। चिन्ह्ति लोगों के बैंक खातों की डिटेल भी जांची। अचानक की गई उक्त कार्रवाई की आसपास में चर्चा रही। हालांकि जिला पुलिस के अधिकारी इस संबंध में जिला पुलिस के अधिकारी कार्रवाई को लेकर किसी तरह की जानकारी देने से बचते रहे। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार टीम जिले में आई है। कुछ जगहों पर कार्रवाई भी की है। जिला पुलिस ने उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई है। कुछ गोपनीय मामलों को जांचने में टीम जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि गोलूवाला थाना क्षेत्र के तीन एचडीपी गांव में एनआईए टीम ने कार्रवाई की। अल सुबह टीम गांव में पहुंच गई। जिस घर में कार्रवाई को अंजाम दिया गया, उस गली को पूरी तरह से सीज कर दिया गया था। स्थानीय पुलिसकर्मियों को भी जांच के दायरे से बाहर रखा। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद टीम वहां से रवाना हुई। जानकारी के अनुसार विदेशी फंडिंग मामले में गोलूवाला के तीन एचडीपी निवासी महेंद्र वर्मा के यहां टीम ने कार्रवाई की। महेंद्र प्लम्बर का काम करता है। पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद महेंद्र का मोबाइल जब्त कर लिया। इसके बाद टीम गांव से रवाना हो गई। किस मामले में कार्रवाई की गई, इस बारे में अभी किसी तरह की अधिकाधिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी तरह जिले की परलीका क्षेत्र में भी टीम की ओर से कार्रवाई करने की सूचना आ रही है। जानकारी के अनुसार खालिस्तानी समर्थित लोगों को कथित फंडिंग के मामले में टीम को यहां रह रहे लोगों पर कुछ संदेह हुआ था। इसी की पड़ताल करने को लेकर यहां टीम पहुंची थी। इसी तरह भादरा तहसील के गांव मालखेड़ा में भी टीम ने एक ग्रामीण के निवास पर छापेमारी की कार्रवाई की। घर के बाहर पुलिस का जाब्ता रहने की वजह से कई तरह की बातें सामने आती रही। लेन देन के मामले में जांच के बाद कुछ साक्ष्य और तथ्य लेकर टीम यहां से वापस लौट गई। इससे पहले पड़ौसी राज्य हरियाणा के सिरसा जिले में भी एनआईए की टीम ने गांव भीमा में पहुंचकर वहां कार्रवाई को अंजाम दिया। एक बाउंसर के घर रेड मारकर पूछताछ की। प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि उक्त बाउंसर पंजाब में किसी यूटूबर पत्रकार के साथ निवास करता है।
…………………………………