
अब सुंदर से मटके में मिलेगी पांच किलो दही
अब सुंदर से मटके में मिलेगी पांच किलो दही
अब 5 व 15 किलो दही मिलेगी मटके में
हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने उपभोक्ताओं की मांग पर मटके में दही को बेचेगी। इसके लिए गंगमूल डेयरी ने बाजार में पांच किलो व 15 किलो की दही मटके में बेचने के उत्पाद बाजार में उतारा है। प्रबन्ध संचालक पी के गोयल ने बताया कि 5 किलो व 15 किलो मटका पैक में सरस दही की बिक्री प्रारंभ की गई है। 5 किलो मटका पैक की अधिकतम मूल्य 250 रुपए व 15 किलो मटका पैक की अधिकतम ंमूल्य 750 रुपए रखी गई है।
अब सुंदर से मटके में मिलेगी पांच किलो दही
अब 5 व 15 किलो दही मिलेगी मटके में
हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने उपभोक्ताओं की मांग पर मटके में दही को बेचेगी। इसके लिए गंगमूल डेयरी ने बाजार में पांच किलो व 15 किलो की दही मटके में बेचने के उत्पाद बाजार में उतारा है। प्रबन्ध संचालक पी के गोयल ने बताया कि 5 किलो व 15 किलो मटका पैक में सरस दही की बिक्री प्रारंभ की गई है। 5 किलो मटका पैक की अधिकतम मूल्य 250 रुपए व 15 किलो मटका पैक की अधिकतम ंमूल्य 750 रुपए रखी गई है।
अब सुंदर से मटके में मिलेगी पांच किलो दही
अब 5 व 15 किलो दही मिलेगी मटके में
हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने उपभोक्ताओं की मांग पर मटके में दही को बेचेगी। इसके लिए गंगमूल डेयरी ने बाजार में पांच किलो व 15 किलो की दही मटके में बेचने के उत्पाद बाजार में उतारा है। प्रबन्ध संचालक पी के गोयल ने बताया कि 5 किलो व 15 किलो मटका पैक में सरस दही की बिक्री प्रारंभ की गई है। 5 किलो मटका पैक की अधिकतम मूल्य 250 रुपए व 15 किलो मटका पैक की अधिकतम ंमूल्य 750 रुपए रखी गई है।
Published on:
16 Mar 2019 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
