
पानी को लेकर चली गोली, एक की मौत
- एक ही परिवार के लोगों में झगड़ा
- जाखड़ांवाली के चक चार बीएचएम का मामला
हनुमानगढ़.
जाखड़ांवाली के चक चार बीएचएम में पानी की बारी के विवाद को लेकर चल रही रंजिश में शुक्रवार को गोलियां चल गई। इसमें एक जने की मौत हो गई। जबकि चार जने घायल हो गए। इनमें से दो छर्रे लगने से तथा दो जने लाठियां लगने से घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी। मृतक का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चक चार बीएचएम स्थित ढाणी निवासी हरिराम व कालूराम पटीर दोनों भाइयों में पानी की बारी को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार देर शाम जब पानी तोडऩे हरिराम के पक्ष के लोग आए तो वहां पहले से मौजूद कालूराम पटीर, भोजराज व अन्य ने बंदूक से फायर किए।
गोली लगने से पृथ्वीराज (५१) पुत्र मनफूलराम पटीर गंभीर घायल हो गया। उसके भाई कनीराम के भी छर्रे लगे। जबकि लाठियों से मारपीट में पृथ्वीराज का पुत्र धन्नाराम तथा इमीलाल घायल हो गए। सूचना मिलने पर जाखड़ांवाली चौकी प्रभारी बाबूलाल मीणा तथा पीलीबंगा थाना प्रभारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान पृथ्वीराज ने दम तोड़ दिया। जबकि बाकी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Published on:
19 Oct 2018 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
