2021 में 3 लाख 60 हजार तो 2022 में 4 लाख 82 हजार पहुंची ओपीडी- जिला अस्पताल में 53 चिकित्सक, 2023 में 141 चिकित्सक देंगे सेवाएंहनुमानगढ़. टाउन स्थित महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में ओपीडी की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।
2021 में 3 लाख 60 हजार तो 2022 में 4 लाख 82 हजार पहुंची ओपीडी
- जिला अस्पताल में 53 चिकित्सक, 2023 में 141 चिकित्सक देंगे सेवाएं
हनुमानगढ़. टाउन स्थित महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में ओपीडी की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। जानकारों की माने तो मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर ओपीडी की संख्या दोगुनी हो जाएगी। उधर, मेडिकल कॉलेज के सामने 315 बेड का अस्पताल बनने से टाउन के जिला अस्पताल में रोगियों का भार बिलकुल कम हो जाएगा। जिला अस्पताल में जिन सेवाओं को सुचारू रखा जाएगा, केवल उससे संबंधित ही रोगी ही परामर्श लेने आएंगे। लेकिन गत दो वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो जिला अस्पताल की ओपीडी में एक साल में करीब सवा लाख रोगी बढ़ गए हैं। 2021 में 3 लाख 60 हजार तो 2022 में 4 लाख 82 हजार तक ओपीडी पहुंच गई है। यह स्थिति तब है जब जिला अस्पताल में 63 चिकित्सक के पद पर 53 चिकित्सक कार्यरत हैं। हालांकि इनमें से पांच चिकित्सक हायर एजूकेशन के लिए जयपुर जा चुके हैं। इनका मूल पद जिला अस्पताल ही रहेगा। ओपीडी की संख्या निरंतर बढऩे से जांच व दवा की खपत भी बढ़ गई है।
निशुल्क ओपीडी
जिला अस्पताल प्रशासन की माने तो पहले ओपोडी व आईपीडी टिकट से आरएमआरएस (राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी) के खाते में सलाना 15 लाख रुपए के करीब आते थे। इसके अलावा सीटी स्कैन सुविधा पीपीपी मोड पर संचालित थी। राज्य सरकार से अनुदान मिलता था। लेकिन यह सभी निशुल्क हो चुका है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह निशुल्क होने के कारण भी ओपीडी की संख्या में बढ़ोतरी होना माना जा रहा है।
न्यूरो फिजिशियन के आने से होगा असर
जिला अस्पताल में 63 में 53 चिकित्सक कार्यरत हैं। अभी हाल में न्यूरो फिजिशियन डॉ. राजेश यादव ने पदभार ग्रहण किया है। जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में एक भी न्यूरो फिजिशियन नहीं थे। जिला अस्पताल को न्यूरो फिजिशियन मिलने से रोगियों की संख्या में इससे भी अधिक बढ़ोतरी हो रही है।
आईपीडी की यह रही स्थिति
2021 में 30484 रोगियों को भर्ती कर इलाज किया गया था। इसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी भी शामिल हैं। इन 30484 रोगी में से 14582 महिला रोगी व 10261 पुरुष रोगी थे। वहीं 5547 बच्चे भर्ती हुए थे। 2022 में 32135 रोगी भर्ती किए गए। इनमें करीब 16 हजार पुरूष रोगी व करीब 11 हजार महिला रोगी भर्ती हुई। वहीं 4258 बच्चों को भर्ती कर इलाज किया गया। आने वाले समय में जिला अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या 141 के करीब होगी। इससे रोगी की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
जिला अस्पताल की ओपोडी में जनवरी 2022 से लेकर अब तक के हुए रजिस्ट्रशन
ंमाह ओपीडी रोगी की संख्या
जनवरी 10649
फरवरी 11417
मार्च 14097
अप्रेल 36077
मई 41349
जून 40963
जुलाई 44831
अगस्त 47884
सितंबर 44813
अक्टूबर 38241
नवंबर 44136
दिसंबर 41863
जिला अस्पताल की जनवरी 2022 से लेकर अब तक इतने रोगी हुए भर्ती
माह भर्ती रोगी की संख्या
जनवरी 1737
फरवरी 1644
मार्च 1910
अप्रेल 2686
मई 2861
जून 2897
जुलाई 3075
अगस्त 2817
सितंबर 2670
अक्टूबर 2737
नवंबर 2454
दिसंबर 2594
नोट- यह आंकड़े जिले अस्पताल के सभी वार्डों में भर्ती हुए रोगियों के हैं। इनमें बच्चा वार्ड, जेएसएसवाई इत्यादि सभी वार्ड के आंकड़ें शामिल हैं।
इलाज पूरी तरह निशुल्क
ओपीडी, सीटी स्कैन आदि सेवाएं पूरी तरह निशुल्क होने के कारण ओपीडी की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी है। वर्तमान में 63 चिकित्सक के पद हैं। इनमें से 53 चिकित्सक कार्यरत हैं। न्यूरो फिजिशियन के आने से जिले के लोगों को लाभ मिलेगा।
डॉ. मुकेश पोटलिया, पीएमओ, जिला अस्पताल
***************************