17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

मतदान जागरूकता एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रचार प्रसार को साइकिल रैली का आयोजन

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. विधानसभा आम चुनाव से पूर्व अर्हता 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण करने तथा विधानसभा आम चुनाव-2023 में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान जागरूकता एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।  

Google source verification

मतदान जागरूकता एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रचार प्रसार को साइकिल रैली का आयोजन

हनुमानगढ़. विधानसभा आम चुनाव से पूर्व अर्हता 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण करने तथा विधानसभा आम चुनाव-2023 में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान जागरूकता एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को विश्व साईकिल दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित भगत सिंह चौक से सेन्ट्रल पार्क हनुमानगढ़ टाउन तक साईकिल रैली का आयोजन हनुमानगढ साईकिल क्लब के कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार जांगिड के निर्देशन में किया गया।

जिला स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अशोक कुमार असीजा ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को भगत सिंह चौक से रवाना किया। साईकिल रैली के समापन स्थल सेन्ट्रल पार्क हनुमानगढ़ टाउन में उपस्थित प्रतिभागियों एवं आमजन को श्री असीजा ने बताया गया कि निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव में कोई मतदाता वंचित न रहे इस लक्ष्य के साथ 25 मई से डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है जिसमें बूथ लेवल अधिकारी अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर में जाकर पंजीकृत, अपंजीकृत, दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सर्वे करेंगे तथा जो पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष हैं उनके आवेदन प्राप्त किये जायेगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने अपील की है कि 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें ताकि उन्हें भी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का अवसर प्राप्त हो सके। प्रबंधक, सरस डेयरी उग्रसेन ने सभी प्रतिभागियों के पीने के लिए दुग्ध तथा आयुक्त नगरपरिषद पूजा शर्मा ने प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। एडीएम प्रतिभा देवठिया, सीईओ अशोक असीजा, तहसीलदार भावना शर्मा, साईकिल क्लब कोरडिनेटर कृष्ण कुमार जांगिड तथा जिला निर्वाचन शाखा के कार्मिक तरसेम कुमार, पवन कुमार सैन एवं विशनलाल उपस्थित रहे।