19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायरेक्टरों ने किया बहिष्कार तो कोरम के अभाव में स्थगित हुई साधारण सभा की बैठक

डायरेक्टरों ने किया बहिष्कार तो कोरम के अभाव में स्थगित हुई साधारण सभा की बैठक- डायरेक्टरों ने मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
डायरेक्टरों ने किया बहिष्कार तो कोरम के अभाव में स्थगित हुई साधारण सभा की बैठक

डायरेक्टरों ने किया बहिष्कार तो कोरम के अभाव में स्थगित हुई साधारण सभा की बैठक

हनुमानगढ़. जिले की टिब्बी पंचायत समिति की मंगलवार को प्रस्तावित साधारण सभा की बैठक डायरेक्टरों के बहिष्कार के चलते स्थगित कर दी गई। हालांकि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार दोपहर को प्रधान निक्कूराम की अध्यक्षता में एकबारगी साधारण सभा की बैठक शुरू कर दी गई थी लेकिन बाद में समूह में पहुंचे डायरेक्टरों ने अधिकारियों को बैठक के बहिष्कार की जानकारी देते हुए कोरम पूरा नही होने के चलते बैठक स्थगित करने की मांग की। इस दौरान एसडीएम शिवा चौधरी, विकास अधिकारी भंवर लाल स्वामी, तहसीलदार हरीश कुमार टाक सहित कई अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
बैठक शुरू होने के कुछ समय बाद डायरेक्टर लक्ष्मण बैनीवाल के नेतृत्व में कई डायरेक्टर पंचायत समिति सभागार में पहुंचे तथा बिना कोरम पूरा किए साधारण सभा की बैठक आयोजित करने पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होने पूर्व में आयोजित बैठकों में उठाई गई समस्याओं का समाधान नही होने के आरोप लगाए तथा प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत मांगों के समर्थन में बैठक का बहिष्कार करने की जानकारी दी।
इस दौरान डायरेक्टरों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री एवं पंचायत राज मंत्री के नाम का नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें पंचायत समिति सदस्यों को प्रधान व जिला प्रमुख की भांति बजट देने, न्यूनतम वेतन तय करने, ग्राम पंचायत में जारी होने वाले विकास कार्यों पर पंचायत समिति सदस्य की सहमति, शिलापट्टों पर पंचायत समिति सदस्यों का नाम अंकित करवाने आदि मांगे शामिल थी।

सीएम से मिलकर बताई समस्याएं तो दिए बजट के लिए सुझाव
संगरिया. मुख्यमंत्री से जयपुर पहुंचे एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर मांग-पत्र एवं सुझाव दिए। वहीं, पंचायत समिति डायरेक्टर्स की ओर से प्रधान को सौंपे गए नौ सूत्री मांगपत्र की मांगों का निस्तारण शीघ्र करवाने का निवेदन किया। इस पर सीएम ने अवलोकन करवाकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक चौधरी, पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सहारण, विजय भादू, कृष्ण कुमार जैन आदि ने आगामी बजट में सुझावों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें संगरिया में अंडरपास निर्माण करवाने, महिला शिक्षा के लिए मीरा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय का सरकारीकरण प्रक्रिया जल्द पूर्ण करवाने, हनुमानगढ़ जिले में दो वर्ष पूर्व बिना वित्तीय स्वीकृति निर्मित डिग्गी सब्सिडी राशि किसानों को जारी करने, कृषि जिन्सों की खरीद पर लगे अतिरिक्त व कृषक कल्याण शुल्क हटाने, व्यापारी कल्याण कोष स्थापना करने जैसे सुझाव शामिल रहे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू करने पर आभार जताया। संगरिया व्यापार मंडल समिति दूरभाष निर्देशिका भेंट की गई। [पसं.]