खेल मैदानों में खिलाडिय़ों ने दिखाए दावपेंच
-राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज
हनुमानगढ़. प्रदेश में खेलों को लेकर उत्साही माहौल बनाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों कि शुरुआत की गई। जंक्शन में राजीव गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम हुआ। जिला कलक्टर रूक्मणि रियार ने खेलों के उद्घाटन की विधिवत् उद्घोषणा की। ओबीसी वित एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने खेल भावना से खेलने, नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। सर्वप्रथम बालिका वर्ग में कब्बड्डी प्रतियोगिता हुई। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने इस अवसर पर कहा कि पूरे देश में राजस्थान इकलौता ऐसा राज्य है जहां इतने बड़े स्तर पर खेलों का आयोजन हो रहा है। हर गांव हर शहर में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। अगले 2 माह तक पूरे प्रदेश में खेलों का आयोजन किया जाएगा । पिछली बार गांव में खेलों की सफलता को देखते हुए, इस बार शहरों में भी यह खेल शुरू किए गए है। हनुमानगढ़ जिले ने पिछली बार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और सबसे अधिक गोल्ड मेडल जीते थे, उम्मीद है कि इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी समेत जिला प्रमुख कविता मेघवाल, बीसूका उपाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, भूपेंद्र चौधरी, एडीएम कपिल कुमार यादव, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन जितेंद्र गोयल, जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के सह संयोजक तरुण विजय, गुरमीत चंदडा, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, डीईओ हंसराज जाजेवाल, द्रोणाचार्य अवॉर्डी आर डी सिंह, संदीप मान, खेल अधिकारी शमशेर सिंह आदि उपस्थित रहे।
तरुण विजय को जिला क्रीड़ा परिषद हनुमानगढ़ का सदस्य बनाया
हनुमानगढ़. जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा जिला क्रीड़ा परिषद हनुमानगढ़ में सदस्य मनोनित किया गया है। तरुण विजय के सदस्य मनोनीत होने से जिले के युवाओं व खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है। ज्ञात रहे कि तरूण विजय राजस्थान राज्य जूडो संघ के कोषाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी में निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हैं।