script

पीएनबी अधिकारियों-कर्मियों ने लगाए चौके-छक्के

locationहनुमानगढ़Published: Oct 31, 2021 09:56:12 pm

Submitted by:

Manoj Manoj Goyal

– पीएनबी बैंक मैत्री किक्रेट मैच सम्पन्न- विजेताओं को किया सम्मानित

पीएनबी अधिकारियों-कर्मियों ने लगाए चौके-छक्के

पीएनबी अधिकारियों-कर्मियों ने लगाए चौके-छक्के

-मनोज कुमार गोयल
हनुमानगढ़. पंजाब नेशनल बैंक मैत्री किक्रेट मैच का आयोजन रविवार को जंक्शन जिला क्लब ग्राउंड पर किया गया। किक्रेट मैच में पंजाब नेशनल बैंक मंडल हनुमानगढ़ की 4 टीमों ने भाग लिया। मैच का उद्धघाटन मंडल प्रमुख राम स्वरूप सिंह सलारिया ने किया। मुख्य अतिथि कर्मवीर सिंह शेखावत व बलविंदर सिंह खोसा थे। प्रदीप गोयल की कप्तानी वाली सी टीम टूर्नामेंट की विजेता रही व उपविजेता रविंद्र गोदारा की टीम रही। मैच के दौरान बैंक द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था।
जोगीवाला में एथलेटिक्स प्रतियोगिता दूसरे दिन भी रही जारी
भादरा. गांव जोगीवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में चल रही 26 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग में दूसरे दिन रविवार को हुई विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में त्रिकूद 17 वर्षीय में मिर्जावाली मेर के भविष्य सिंह ने प्रथम स्थान, बडबिराना के राकेश ने द्वितीय स्थान तथा शेरड़ा के विक्रांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्षीय लंबी कूद प्रतिस्पर्धा में बडबिराना के राकेश ने प्रथम स्थान, घेऊ के अजय सिंह ने द्वितीय स्थान, पीलीबंगा के कर्णवीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 17 वर्षीय तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में किशनपुरा उत्तराधा के सूर्य ने प्रथम स्थान, संगरिया के हर्षदीप ने द्वितीय स्थान, गंधेली के छात्र गौरू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 19 वर्षीय त्रिकूद प्रतिस्पर्धा में फेफाना के कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कलाना के शंकरलाल ने द्वितीय स्थान, जबकि मेहरवाला के महकदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्षीय लंबी कूद प्रतियोगिता में रफेफाना के कर्ण सिंह ने प्रथम स्थान, फेफाना के कृष्ण कुमार ने द्वितीय स्थान, संगरिया के शरणदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्षीय तश्तरी फेंक में प्रतिस्पर्धा में पीलीबंगा के प्रिंसप्रीत सिंह ने प्रथम स्थान, गंधेली के प्रवीण कुमार ने द्वितीय स्थान, मुंसरी के सुनील कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाकचाल 17 वर्षीय में कुजी के अजय कुमार, बिराण के आदित्य, उज्जलबास के पुनित कुमार व 19 वर्षीय वर्ग में अक्षय सैनी फेफाना, दिनेश चौधरी खुईया, राहुल कुमार हनुमानगढ टाऊन प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य व प्रतियोगिता के संयोजक रामनिवास जांगिड़ ने पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
बीपीएल की निकाली लॉटरी, पांच से प्रारंभ
हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब के तत्वावधान में पांच नवंबर से प्रस्तावित भटनेर प्रिमियम लीग सीजन-2 में क्लब से जुड़ी 12 टीम के बीच मुकाबले होंगे। टीम के मध्य मैच का निर्णय लॉटरी के माध्यम से किया गया। इसको लेकर जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में क्लब संरक्षक आशीष विजय की अध्यक्षता में बैठक हुई। संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि जिले का संभवत: पहला संगठन है जो खेल से धन संग्रह कर उसे सामाजिक कार्यों पर खर्च करेगा। संस्था के बाहर वालों से कोई आर्थिक मदद नहीं ली जा रही है। संस्था की नींव ही खेल गतिविधियों को ध्यान में रखकर रखी गई थी। प्रतियोगिता के दौरान एकत्रित राशि का उपयोग मुख्यमंत्री राहत कोष, गोशाला, वृद्धाश्रम आदि सामाजिक कार्यों पर किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल व प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन मैच विशाल लायंस और करण ब्लास्टर्स के बीच होगा। अन्य मैच गुरप्रीत किंग्स और रवि नाईट्स राइडर्स, आशीष वॉरियर्स बनाम राठी डेयर डाइविल्स, नंदा फॉयर बड्र्स बनाम पवन ड्रैगन्स, सतनाम मास्टर्स बनाम सती राजिंग स्टार्स तथा कुलभूषण इलेवन स्टार व तिवाड़ी टाइगर्स के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद छह को सेमीफाइनल व सात को फाइनल मैच होगा। बैठक में करण गर्ग, पवन राठी, दारा सिंह, आशीष गौतम, पवन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, रवि दाधीच, सतनाम सिंह, अरूण खुराना बॉबी, गणेश गिल्होत्रा, संजय सिगची, अभिषेक बंसल योगी, संजय कौशिक, गोपाल राम, राकेश मल्होत्रा, अजय असीजा, नवीन मोहता आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का समापन आज
हनुमानगढ़. जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रिंसीपल प्ररेणा रस्तोगी ने बताया कि 800 मीटर दौड़ में सुनीता अनूपशहर प्रथम, अनामिका उज्जवल बास द्वितीय, कल्पना गोलूवाला तृतीय रही। गोला फेंक में शालू किशनपुरा प्रथम, निशा भादरा द्वितीय, सपना जिगासरी तृतीय रही। ऊंची कूद में मोनिका देवासर प्रथम, पूनम अनूपशहर द्वितीय, दीक्षा गुंजासरी तृतीय रही। 3 किलोमीटर वॉक में खुशबू प्रथम, बिंदिया द्वितीय, मोनिका तृतीय रही। भाला फेंक में जानवी शेखावत प्रथम, खुशी द्वितीय, पूजा तृतीय स्थान पर रही।
तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन, खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
हनुमानगढ़. राजस्थान राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021-22 का समापन रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि राजस्थान जुडो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण विजय, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुरेश कुमार विश्नोई, विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह थे। अध्यक्षता जिला तीरंदाजी संघ के जिलाध्यक्ष तरूण बंसल ने की। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में राजस्थान तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष गिरधारी सिंह सेन एवं प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने भी शिरकत की। प्रतियोगिता में इंडियन राउंड बालिका वर्ग में प्रांजल होलिया प्रथम, फागुनी त्रिवेदी बांसवाड़ा द्वितीय एवं जुली प्रजापत बीकानेर तृतीय स्थान पर रही । बालक वर्ग में देवेंद्र पूनिया बीकानेर प्रथम स्थान, शंकर लाल बैरवा अजमेर द्वितीय स्थान एवं उदय कुमार जयपुर तृतीय स्थान पर रहे/ ग्रुप बालिका वर्ग में बीकानेर प्रथम, जयपुर द्वितीय एवं अजमेर तृतीय स्थान पर रहे । बालक वर्ग ग्रुप में बीकानेर प्रथम, जयपुर द्वितीय एवं अजमेर तृतीय स्थान पर रहे विजेता खिलाडिय़ों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्राउज़ मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो