व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले रितिक बॉक्सर को हनुमानगढ़ लेकर आई पुलिस
– दो भाजपा पार्षदों से 50 लाख रुपए की फिरौती प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
– व्यापारी से फिरौती मांगने के एक प्रकरण में हो चुकी है पांच साल कारावास की सजा
– जिले में चार प्रकरणों में थी आरोपी की तलाश
हनुमानगढ़. व्यापारियों को धमका कर व गुर्गों से फायरिंग आदि के जरिए डराकर फिरौती मांगने का धंधा करने वाले गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को जंक्शन पुलिस ने रविवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। दो भाजपा पार्षदों से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के प्रकरण में आरोपी बॉक्सर को जयपुर के केन्द्रीय कारागार से गिरफ्तार कर यहां लाया गया है। उससे पूछताछ पूर्ण करने के बाद तीन अन्य मामलों में भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जा सकता है। क्योंकि रितिक बॉक्सर के खिलाफ जिले में चार प्रकरण दर्ज हैं। जबकि जनवरी 2021 में व्यापारी इंद्रजीत हिसारिया से फिरौती मांगने के प्रकरण में रितिक बॉक्सर को हनुमानगढ़ कोर्ट 20 नवम्बर 2022 को पांच साल की सजा सुना चुकी है। जंक्शन, टाउन एवं सदर थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए चार प्रकरणों में पुलिस गैंगस्टर के गुर्गों को गिरफ्तार कर पहले जेल भिजवा चुकी है।
जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि आरोपी रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर (22) पुत्र किशनचन्द निवासी मकान संख्या 12/178, मालवीय नगर, पीएस जवाहर सर्किल, जयपुर को रविवार को यहां कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड मंजूर कराया। रिमांड के दौरान उससे फिरौती के प्रकरणों में सहयोग करने वाले अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। साथ ही जिले के स्थानीय गुर्गों के संबंध में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि 27 जनवरी 2023 को भाजपा पार्षद राजेन्द्र चौधरी तथा पार्षद गुरदीप सिंह उर्फ बब्बी ने फोन पर धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि अनमोल बिश्नोई तथा रितिक बॉक्सर ने परिवादी को व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगी। गौरतलब है कि रितिक बॉक्सर को इस साल मार्च में राजस्थान पुलिस की विशेष टीम ने नेपाल में चाइना बॉर्डर पर गिरफ्तार किया था।
जिले में इन प्रकरण में तलाश
पुलिस के अनुसार 10 दिसम्बर 2022 को जंक्शन में व्यापारी की दुकान पर दो करोड़ की फिरौती की मांग कर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस मामले में रितिक बॉक्सर की मुंह बोली बहन सहित चार जनों को पुलिस गिरफ्तार किया था। इसके बाद 25 जनवरी 2023 को डबलीराठान के आढ़त व्यापारी से 60 साल लाख की फिरौती मांगी गई। फिर 27 जनवरी 2023 को टाउन निवासी चिकित्सक से फिरौती मांगने को लेकर टाउन थाने में मामला दर्ज हुआ। इन दोनों ही प्रकरणों में रितिक बॉक्सर के स्थानीय गुर्गे ही शामिल थे जो फिरौती मिलने पर दस लाख रुपए हिस्सा राशि के एवज में रैकी एवं फायरिंग करने को तैयार हुए थे। इन प्रकरणों में पुलिस एक बाल अपचार सहित चार जनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर के संपर्क में आए थे तथा वहीं से उससे निर्देश हासिल कर रहे थे। इसके अलावा 27 जनवरी 2023 को दो पार्षदों से फिरौती मांगने को लेकर जंक्शन थाने में मामला दर्ज कराया गया था। इन सभी में प्रकरणों में उसकी तलाश थी।