17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार घट रहे भाव, किसान हो रहे परेशान

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. मंडियों में इन दिनों कपास के रेट नीचे जा रहे हैं। इससे किसान मायूस हो रहे हैं। जंक्शन धानमंडी में इन दिनों नरमा करीब 8200 से 8300 रुपए प्रति क्विंंटल बिक रहा है। जबकि करीब एक माह पहले भाव अधिक थे। भाव कम मिलने से किसान नाखुश हैं।  

2 min read
Google source verification
लगातार घट रहे भाव, किसान हो रहे परेशान

लगातार घट रहे भाव, किसान हो रहे परेशान

लगातार घट रहे भाव, किसान हो रहे परेशान
-सभी मंडियों में गिर रहे भाव, तेजी के इंतजार में किसान
हनुमानगढ़. मंडियों में इन दिनों कपास के रेट नीचे जा रहे हैं। इससे किसान मायूस हो रहे हैं। जंक्शन धानमंडी में इन दिनों नरमा करीब 8200 से 8300 रुपए प्रति क्विंंटल बिक रहा है। जबकि करीब एक माह पहले भाव अधिक थे। भाव कम मिलने से किसान नाखुश हैं।
जंक्शन धानमंडी के व्यापारियों ने बताया कि धानमंडी में करीब 800-900 क्विंटल नरमा की आवक हो रही है। वर्तमान में नरमा 8200 से 8300 रुपए प्रति क्विंटल में बिक रहा है। जबकि करीब एक माह पहले नरमा का प्रति क्विंटल भाव 8700-8800 रुपए प्रति क्विंटल था। गत पांच बरसों की बात करें तो जिले की मंडियों में जनवरी के बाद कपास के भाव बढ़ते रहे हैं।
इस बार भी मंडी का मिजाज यही लग रहा है। फरवरी आने पर इसके भाव बढऩे की उम्मीद है। मंडी समिति अधिकारियों के अनुसार अभी पच्चीस प्रतिशत कपास किसानों के पास ही है। जो मंडी में आना बाकी है। किसान अच्छे भाव का इंतजार कर रहे हैं। जिस तरह से मौसम साफ हो रहा है और धूप निकल रही है। इससे आने वाले समय में मंडी में कपास की आवक बढऩे के आसार हैं।

किसानों को दे रहे प्रोत्साहन
कृषक उपहार योजना 2020-21 के तहत रावतसर मंडी में 31 जनवरी व पीलीबंगा में 30 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। मंडी वाइज लॉटरी निकालने को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है। उम्मीद है कि लॉटरी के जरिए प्रोत्साहन राशि देने से किसानों का रुझान मंडी की तरफ बढ़ेगा।

सरकार का भर रहा खजाना
मंडी में सलाना करोड़ों का कारोबार होता है। इससे बड़ी मात्रा में सरकार को मंडी टैक्स भी प्राप्त हो रहा है। एक अप्रैल से नवम्बर 2021 तक भादरा मंडी समिति को 33.33 लाख रुपए मंडी टैक्स प्राप्त हुआ था। जबकि वर्ष 2022-23 में भादरा मंडी को 47.53 लाख रुपए का मंडी टैक्स प्राप्त हुआ है। इस तरह गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इस मंडी को 42.60 प्रतिशक अधिक आय हुई है। गोलूवाला मंडी की आय में 33 प्रतिशत व हनुमानगढ़ टाउन मंडी की आय में 39.10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रावतसर मंडी की आमदनी में 26.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।