19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री स्वराज योजना के तहत शिविर का आयोजन

विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने की कि अपील

2 min read
Google source verification
Prime Minister Swaraj Yojana Camp

Prime Minister Swaraj Yojana Camp

डबलीराठान. कस्बे की कुतब वास पचायंत मे प्रधानमंत्री स्वराज योजना के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन कीया गया।जिसकी अध्यक्षता सरपचं अमनदीप कौर चोटिया ने की।शिविर मे विशेष अतिथि के रुप मे भाजयुमो के जिला मंत्री प्रमोद गाट,बजरंग दल के अध्यक्ष लवली कम्बोज ,गुरजटं सिंह चोटिया उपस्थित थे।

अब एक क्लिक पर मिलेगी समिति की सारी जानकारी

सरपचं ने शिविर का उद्देश्य बताते हुये योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान कीया।सरपचं अमनदीप ने आबादी भूमि से वंचित ढाणियों को भी कनेक्शन देने की मागं की। शिविर मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा, जनधन खाता, सहज बिजली हर घर योजना मे सौभाग्य योजना एव प्रधानमंत्री उज्ज्वला आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

राजकीय चिकित्सालयों में घट रहे मलेरिया के रोगी

इस अवसर पर स्थानीय एस बी आई बैक

शाखा के प्रबधंक एस के बिवाल, नाबार्ड के डी डी एम संजय मानदाता ,अग्रणी बैक कार्यलय हनुमानगढ़ के बी एल मीणा, वित्तीय सलाहकार औम प्रकाश वधवा, विधुत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार, इन्डैेन गैस एजेंसी पीलीबंगा के जाकिर हुसैन, भारत सिधू गैस एजेंसी डबलीराठान के मदनलाल ग्राम विकास अधिकारी इबाल सिंह एल डी सी मन्जू आदि उपस्थित थे।

भाईचारे का माहौल बनाए रखने का आह्वान

निगम के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने पचायंत के चक एक एलजीडब्ल्यू जो दलित वर्ग बाहुल्य है मे बिजली कनेक्शनो के लिये सोभाग्य योजना के बारे मे बताया कि मात्र पाचं सौ रुपये मे ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने पर कनेक्शन का पात्र हो जाता है। उन्होंने ने एल ई डी बल्ब की भी जानकारी देते हुये बताया कि मात्र पचास रुपये मे यह वितरण कीया जा रहा है।

पीलीबंगा की बेटी सलोनी बिजनिस के माध्यम से करती है जरूरतमंदों की सहायता

इसके उपयोग से विधुत खरच मे भारी किफायत होती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दस फार्म भरेे गये।बैक के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जनधन खाते, जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा आदि की जानकारी दी। लगभग बीस नये खाते खोलने के फार्म भरे गये।