20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘युवाओं को मिले अवसर तो बदलेगा देश का राजनीतिक नजरिया..’

राजस्थान पत्रिका जनप्रहरी अभियान 'युवाओं को मिले अवसर तो बदलेगा देश का राजनीतिक नजरिया..' — मतदान करने, साफ व स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को वोट देने की दिलाई शपथ

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Patrika Public Police Campaign

'युवाओं को मिले अवसर तो बदलेगा देश का राजनीतिक नजरिया..'

संगरिया. राजनीति को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे 'जनप्रहरी अभियानÓ के अंतर्गत यहां महाविद्यालय में छात्राओं एवं प्राध्यापकों के मध्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार सुबह हुआ। समन्वयक डोली अरोड़ा ने बताया कि राजनीति को स्वच्छ करने, राजनीति में कर्मठ लोगों को आगे लाने और इसे मात्र कमाई का जरिया न बनाने के निमित्त छात्राओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र कश्यप ने निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई। छात्राओं प्रीति, मानवी, वालेश, पल्लवी, जशनदीप, रचना, पूजा, प्रीति, ईशा और साक्षी ने अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय निदेशक राजेश गोदारा ने सबको मतदान करने, साफ स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य मनीषी अरोड़ा ने महिला जन प्रतिनिधियों की भागीदारी को बढ़ाने का आह्वान किया। नेताओं के लिए शैक्षिक योग्यता को अनिवार्यता से लागू करने पर जोर देते हुए बिना किसी जाति, वर्ग एवं भेदभाव अपनाए जन प्रतिनिधि चुनने की सलाह दी। अंकुश सचदेवा, महिमा शर्मा, रेनू गोस्वामी, सन्नी नागपाल, सुमन लखोटिया, ममता, विजय शर्मा ने भी विचार रखे। योगेश भारद्वाज तथा गगनदीपसिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।


छात्राओं के मुखारविंद से निकले विचार

चुनावों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। पढ़ी लिखी महिलाओं को अवसर देना चाहिए। इसके लिए भी अभियान चलाना चाहिए। - साक्षी छात्रा

-----------

वंशवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद आदि के आधार पर मतदान नहीं करना चाहिए। युवाओं को ज्यादा अवसर देने चाहिए, इससे देश का राजनीतिक नजरिया बदलेगा। - प्रीति छात्रा

..................

नेताओं के लिए शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। राजनीति में आने के लिए राजनीति विज्ञान में स्नातक होना आवश्यक योग्यता स्वीकार की जानी चाहिए। - वालेश छात्रा

..................

आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यताओं के साथ जनता को अधिकार होना चाहिए कि जो जनप्रतिनिधि ठीक काम नहीं कर रहे हैं वह उनका निर्वाचन रद्द करवा सकें। - मानवी छात्रा