
fire in wheat farm
रावतसर. पंचायत समिति रावतसर के समस्त ग्राम पंचायतों में मंजूर शुदा रास्ते जल्द ही खोले जायेगे। स्थानीय उपखण्ड कार्यालय से आईएएस लोकबन्धू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार रावतसर की समस्त ग्राम पंचायतों में मजूंर शुदा बंद रास्ते खुलवाने के लिये 16 अप्रेल से 30 अप्रेल तक अभियान चलाया जायेगा।
इसके लिये आईएएस लोकबन्धू ने समस्त सरपंचों, जनप्रतिनिधियों व समस्त ग्रामीणों को रास्ते खुलवाने संबधी अपनी शिकायत 12 अप्रेल को होने वाली पंचायत बैठक में ग्राम सचिव व पटवारी को जमा करवाये व इसके बाद अपनी शिकायत 15 अप्रेल तक तहसील कार्यालय में जमा करवाने की अपील की है। आईएएस लोकबन्धू ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मंजूर शुदा बंद रास्तों को खुलवाना हे जिससे आमजन को राहत मिल सके।
रावतसर. स्थानीय तहसील सभागार में बुधवार सुबह न्याय मित्रों की कार्यशाला आईएएस लोकबन्धू की अध्यक्षता में आयेाजित की गई। जिसमें राज्य सरकार के आदेशानुसार लम्बित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिये एक मई से 30 जून तक लगने वाले न्याय आपके द्वार अभियान के सफल क्रियान्वन के लिये प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लम्बित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण कर अधिक से अधिक लोगों को राहत प्रदान किरने की बात कही। शिविर का कार्यक्रम जल्द ही पंचायत वार जारी करने की बात कही।
टिब्बी. क्षेत्र के गांव डबली खुर्द के चक ६ डीबीएल में बुधवार शाम को गेंहू के एक खेत में अचानक आग लग गई। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब चार बजे गेहूं के एक खेत में अचानक आग लग गई। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा नुकसान नही हुआ।
Published on:
12 Apr 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
