16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बाद नोटबदली…

नोटबंदी के बाद नोटबदली...बैंकों में 2000 के नोट बदलना शुरु, नहीं दिख रहीं लंबी लाइनें

2 min read
Google source verification
नोटबंदी के बाद नोटबदली...

नोटबंदी के बाद नोटबदली...

हनुमानगढ़. हाल में चलन से वापस लिए गए दो हजार रुपए के नोटों को बदलने की प्रक्रिया मंगलवार सेे बैंकों में शुरु हो गई। हालांकि, किसी भी बैंक में लाइन नहीं लगी है ना ही अलग से नोट बदलने का काउंटर है। सामान्य दिनों की तरह ही लेन-देन की प्रकिया चल रही है। बैंककर्मी बताते हैं यदि भीड़ अधिक हुई तो अलग से काउंटर बनाएंगे, अन्यथा प्रतिदिन के लेनदेन की प्रक्रिया में ही शामिल रहेगा। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ब्रांच में छायादार वेटिंगस्थल व पीने के पानी की सुविधा आदि जैसी उचित बुनियादी सुविधा पहले से ही हैं।
संगरिया की पीएनबी शनि मंदिर शाखा के प्रबंधक मुकेश सहारण, उपासना अरोड़ा व सुखवीरसिंह के अनुसार नोट बदलवाने कम लोग आ रहे हैं, जमा हो रहे हैं। अब तक 50 हजार रुपए ही बदले गए। जबकि बैंक खाता में करीब 26 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। एसबीआई पुरानी धान मंडी के मुकेश बुड़ानिया ने बताया कि बैंक में नोट एक्सचेंज या जमा के लिए भीड़ नहीं है। आरबीआई निर्देशों की पालना करते हुए बिना किसी परेशानी नोट बदले या जमा हो रहे हैं। कोई भी दिक्कत हो तो वे शाखा में आकर उनसे मिल सकते हैं।
संगरिया की गीता भवन रोड़ एसबीआई शाखा प्रबंधक विजय सोनी व कैशियर राकेश भाकर के अनुसार दिनभर में लगभग बारह लाख रुपए खातों में जमा हुए। नोट बदलने कम लोग पहुंचे। हालांकि भीड़भाड़ नहीं है। शांतिपूर्वक रुटीन के साथ नोटों के लिए भी कार्य संपादित हो रहा है। कमोवेश यही स्थिति राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, यस बैंक, एचकेएसबी समेत नई धान मंडी एसबीआई में नजर आई।
बैंककर्मियों के अनुसार एक साथ दो हजार रुपए के अधिकतम 10 नोट बदलने के लिए किसी फार्म या पहचान पत्र (आइडी) की आवश्यकता नहीं है। किसी भी बैंक शाखा में बदले जाएंगे या फिर बैंक खाता में उपभोक्ता जमा कर सकते हैं। दो हजार के नोट को खाते में जमा करने के लिए आरबीआई ने कोई सीमा नहीं तय की है। ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एक दिन या दूसरे दिन चाहे जितनी बार जमा कर सकता है।

-- ये भी जानिए...अफवाहों पर न दें ध्यान
30 सितंबर के बीच 2000 के नोटों को बैंकों में जमा या बदला जा सकता है।
दो हजार रुपए के अधिकांश नोट मार्च 2017 के पहले जारी हुए थे। इनका अनुमानित जीवनकाल चार से पांच वर्ष था।
इन नोटों को बिना किसी प्रतिबंध के बैंक खाते में जमा किया जा सकता है। जमा राशि निकालने पर भी प्रतिबंध नहीं है।
20 हजार रुपए मूल्य तक के नोट एक बार में किसी भी बैंक शाखा में बदले जा सकते हैं।

-- बाजार में आने लगे दो हजार के नोट
लंबे समय बाद अब बाजार में दो हजार के नोट लेकर लोग पहुंचने लगे हैं। सबसे ज्यादा दो हजार के नोट पेट्रोल पंप सर्राफ की दुकान पर लेकर आ रहे हैं। पेट्रोल पंप पर दो हजार के नोट अधिक आने से कर्मचारी बार बार खुले रुपए लेने में मशरुफ हो गए हैं। पंप संचालकों ने बताया कि 100-200 रुपए का पैट्रोल लेकर दो हजार का नोट दे रहे हैं। 500 का डलवाए तो दिक्कत नहीं होती पर कम रकम में बदलने में लगे रहते हैं। हालांकि दो हजार के नोट का चलन बाजार में काफी समय से बंद सा हो गया था। अधिकांशत: पांच सौ और दो सौ के नोट ही चलन में थे। एटीएम में भी पांच सौ और दो सौ के नोट की ही निकासी हो रही थी।