21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हजारों किसानों को राहत, पहले से अधिक होगी खरीद

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. प्रदेश में हजारों सरसों उत्पादक किसानों को राहत मिली है। सरकार की ओर से चालू रबी सीजन में किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद की सीमा बढ़ा दी गई है।  

Google source verification

हजारों किसानों को राहत, पहले से अधिक होगी खरीद
-सरकार की ओर से सरसों की खरीद सीमा बढ़ाने के बाद मंडियों में पहुंचे आदेश
-जिले में अभी तक 28000 किसानों ने करवाया है पंजीकरण
हनुमानगढ़. प्रदेश में हजारों सरसों उत्पादक किसानों को राहत मिली है। सरकार की ओर से चालू रबी सीजन में किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद की सीमा बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब 25 क्विंंटल की बजाय चालीस क्विंटल तक प्रतिदिन किसान से सरसों खरीद की जा सकेगी। इस संबंध में सहकारिता विभाग हनुमानगढ़ की ओर से क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को निर्देशित कर दिया गया है।
सहकारिता विभाग हनुमानगढ़ के उप रजिस्ट्रार शिवकुमार पेड़ीवाल ने बताया कि बारदाने की आपूर्ति भी जल्द हो रही है। पहले की तुलना में अब अधिक मात्रा में सरसों की खरीद की जाएगी। क्रय-विक्रय सहाकरी समिति हनुमानगढ़ के प्रबंधक बृजलाल जांगू के अनुसार जिले में अभी तक सरसों खरीद को लेकर 28000 पंजीकरण हो गए हैं। इसमें टाउन मंडी में 2500 तथा जंक्शन मंडी में 1600 पंजीकरण हुए हैं। इसके तहत अभी तक जंक्शन मंडी में 470 व टाउन मंडी में 480 किसानों से सरसों की सरकारी खरीद की गई है।
इन किसानों से अभी तक 25 क्विंटल सरसों ही खरीदी गई है। जबकि सरकार ने अब समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद सीमा बढ़ाकर चालीस क्विंटल कर दी है। अब किसान नए नियमों के तहत अधिक फसल को एमएसपी रेट पर बेच सकेंगे। हनुमानगढ़ जिले में चालू रबी सीजन में दस खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस बार सरसों का एमएसपी 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। नियमानुसार गिरदावरी सहित अन्य दस्तावेज होने की स्थिति में ही किसान फसल बेच सकेंगे। सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने गत दिनों लंबे समय तक आंदोलन भी किया था। इसमें खरीद सीमा बढ़ाने की मांग की गई थी। अब खरीद सीमा बढ़ाने से किसानों को राहत मिली है। हालांकि कुछ फसल प्राइवेट रेट पर बिकने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन जिन किसानों ने अभी तक व्यापारियों को फसल नहीं बेची है, वह नए नियमों के तहत अधिक मात्रा में सरसों की फसल एमएसपी रेट पर बेच सकेंगे।