20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोड़किया के राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ का सम्मान

भाविप का गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रमजोड़किया के राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ का सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification
जोड़किया के राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ का सम्मान

जोड़किया के राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ का सम्मान

हनुमानगढ़. भारत विकास परिषद की हनुमानगढ़ शाखा की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के गांव जोड़किया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार कौशिक, लेखाधिकारी मधुसूदन शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक निर्मला तरड़ का उल्लेखनीय कार्य उत्कृष्ठ प्रबंधन एवं संचालन के लिए सम्मान किया गया।

परिषद की तरफ से श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इसके अलावा सर्वोदय विचार परीक्षा में जिला स्तर पर विजेता किरना चोपड़ा और मनप्रीत कौर, व्यवसायिक शिक्षा के जिला पुरुस्कार विजेता सतनाम सिंह का सम्मान किया गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वित्तीय शिक्षा की अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पूजा कंवर और मनदीप कौर को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद अध्यक्ष पारस गर्ग, सचिव दीपक अग्रवाल और कार्यक्रम प्रभारी सुशान्त डोडा ने शिक्षकों और छात्रों का अभिनंदन किया। कार्ययक्रम में व्याख्याता मनीष सिंगला, हरिओम आहूजा, संजू कुमारी, पूनम भादू, शौकत अली और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

मंच संचालन व्याख्याता मनीष सिंगला ने किया। परिषद अध्यक्ष पारस गर्ग ने परिषद की ओर से सम्पर्क, सेवा, संस्कार, समर्पण और सहयोग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जोड़किया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का पीएमश्री योजना के तहत हनुमानगढ़ ब्लॉक में चयन हुआ है। योजना के तहत केन्द्र सरकार दो करोड़ रुपए के विकास कार्य विद्यालय में करवाएगी।