
Meeting
हनुमानगढ़.
पैसा और सिफारिश पर एतबार करने वाले अफसर पिटे हैं और आगे भी पिटेंगे। यह बात राजस्थान रेवेन्यू बोर्ड के चैयरमेन ओपी सैनी ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कही। सैनी ने एक अफसर को थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र कर कहा कि नकारात्मक छवि वाले लोगों से संपर्क रखने पर हम उनसे अच्छे व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते।
बेहतर इसी में है कि ऐसे लोगों से दूर रहकर सच्चाई व ईमानदारी के साथ अफसर अपना दायित्व निभाएं। इससे उनकी खुद की छवि अच्छी बनी रहेगी। अपने 33 साल के सेवाकाल का अनुभव साझा करते हुए सैनी ने कहा कि नकारात्मक सोच वाले लोगों से मेलजोल रखना फायदे का सौदा नहीं होता। शुरुआती दौर में भले यह फायदे का लगे लेकिन एक समय बाद यह घाटे का सौदा ही साबित होता है।
हनुमानगढ़ के बारे में कहा कि जिला अच्छा है। अफसरों को चाहिए कि वह पीडि़त लोगों की जिस हद तक हो सके मदद करें। बैठक में सैनी ने लैंड रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन, डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड प्रोग्राम, मॉर्डन रिकॉर्ड रूम निर्माण, नोहर-भादरा में चकबंदी सहित अन्य कार्यों की प्रगति जानी और लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित अवधि में करने का निर्देश दिया। कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एडीएम हनुमानगढ़ भागीरथ शर्मा, एडीएम नोहर सुखवीर सिंह, एसडीएम हनुमानगढ़ सुरेंद्र पुरोहित, भू-अभिलेख शाखा के सचिन शर्मा सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व राजस्व अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
महंगी पड़ेगी पार्टी
सैनी ने अधिकारियों को नकारात्मक सोच वाले लोगों से मेलजोल खत्म करने की सलाह दी। आगे कहा कि बर्थडे व अन्य पार्टियों में ऐसे लोग बुलाते हैं और केक काटते वक्त की फोटो भी खींच लेते हैं। पैसे को कम व ईमानदारी को महत्व देकर काम करने पर अलग पहचान बनने की बात कही। साथ ही कहा कि चरित्र से बढ़कर पैसा कभी नहीं हो सकता। इस बात को जेहन में रखकर अफसर हमेशा कार्य करें।
हर युग का धर्म होता है
पत्रिका से बातचीत में सैनी ने कहा कि हर युग का अपना धर्म होता है। अभी अर्थ युग का दौर चल रहा है, अफसरों को इससे बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चरित्रवान लोग किसी के प्रभाव में नहीं आते। कुछ वर्ष पूर्व की घटना का जिक्र कर कहा कि अफसर एक माह का राशन गांव से लेकर आते थे। लेकिन अब तो इतना पैसा हो गया है कि सबके मकान जिला मुख्यालय पर बन गए हैं। आगे कहा कि अफसरों के नाम के आगे से यदि आईएएस व आरएएस हटा दिया जाए और बाद में जो बचता है, वही उसकी असल कमाई होती है। उन्होंने रूटीन के कार्यों के साथ अफसरों को ड्राइवरी, तैराकी, बिजली फिटिंग सहित अन्य कार्य सीखने की सलाह दी। सैनी ने विपरीत वक्त में हुनर का महत्व भी समझाया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
