
'रक्तदान के लिए बढ़ रही जागरुकता के लिए युवाओं को सलामÓ
'रक्तदान के लिए बढ़ रही जागरुकता के लिए युवाओं को सलामÓ
--रक्तदान का नया कीर्तिमान 11 सौ यूनिट रक्त संग्रहित
--श्रीराम सोशल सोसायटी द्वारा शिवसदन में आयोजन
संगरिया. स्थानीय श्रीराम सोशल सोसायटी द्वारा रविवार को आयोजित मेगा रक्तदान शिविर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक रहा। शिविर में 1100 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जो किसी सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में सर्वाधिक है। शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान के लिए जागरुकता पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है व इसका सारा श्रेय युवाओं की नई टीम को जाता है जो समय-समय पर इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को प्रेरित करते रहते है। उन्होने कम आयु के युवाओं द्वारा मानव सेवा व स्वास्थ्य के लिए इतने बड़े शिविर के आयोजन पर खुशी जताई।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बराड़, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन जैन, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक जैन, अंकुश गाबा व कीर्ति गाबा सूरतगढ, जिला परिषद डायरेक्टर रोशनी देवी बेनीवाल, सिंगापुर के मनोरोग चिकित्सक डॉ.धनेश गुप्ता, बहादुर सिंह गोदारा, बाबा हरदेव सिंह, सुमन जैन, तरुण विजय, राकेश चगती, टेकचंद जैन, श्रीनिवास गोयल, जिंद्र गर्ग सहित बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियों ने भी रक्तदान किया। शिविर में अनेक दम्पतियों व परिवार ने सामूहिक रुप से रक्तदान किया। कार्यक्रम में पीर सेवा समिति, रामसा पीर सेवा समिति, अभिनव संगरिया, श्रीगणेश महोत्सव मंडल, माहेश्वरी युवा संगठन, गो सेवा समिति, श्रीनारायण अन्न जल सेवा समिति सहित एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठन के सेवादारों ने सहयोग किया। शिविर में गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर द्वारा 107, स्वास्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर द्वारा 237, सहारण ब्लड बैंक हनुमानगढ़ द्वारा 235, पुरोहित ब्लड बैंक श्रीगंगानगर द्वारा 275 व गोयल ब्लड बैंक भटिण्डा द्वारा 246 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान के लिए पृथक पृथक टीम कलर कार्ड के अनुरुप विभक्त की गई व उसी प्रकार उनका पंजीयन किया गया। अतिथियों द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।(नसं.)
Published on:
22 Sept 2019 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
