12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौटाला दोहरा हत्याकांड: शूटर्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, मास्टर मांइड छोटू भाट ने किया सरेंडर

मास्टर माइंड छोटू भाट ने गुरुवार को गिदड़बाहा (पंजाब) कोर्ट में सरेंडर किया। जहां से हरियाणा पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में प्रोडक्शन वारंट पर डबवाली लेकर आई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) विशेष गर्ग ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

2 min read
Google source verification

image

Sonakshi Jain

Apr 14, 2017

गांव चौटाला में दोहरे हत्याकांड मामले के मास्टर माइंड छोटू भाट ने गुरुवार को गिदड़बाहा (पंजाब) कोर्ट में सरेंडर किया। जहां से हरियाणा पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में प्रोडक्शन वारंट पर डबवाली लेकर आई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) विशेष गर्ग ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण व जांच अधिकारी विनोद काजला ने बताया कि रिमांड अवधि में पूछताछ कर बाकी अभियुक्त शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे।



सरेंडर के पीछे हरियाणा पुलिस के एक कार्मिक व उसके अधिवक्ता भाई की मुख्य भूमिका मानी जा रही है। २७ अपै्रल को अदालत ने भाट को पीओ करार देना था। दोहरे हत्याकांड में अभियुक्त भाट के सरेंडर होने की सूचना के बाद दोपहर में पुलिस सक्रिय हो गई तथा गुप्त तरीके से हुई कार्रवाई बाद देर शाम डबवाली ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड मांगा ताकि बाकी फरार अभियुक्तों के साथ पूरे प्रकरण का खुलासा हो सके। हालांकि छोटू भाट ने पुलिस की चौकसी को धत्ता बताते हुए पंजाब में सरेंडर कर सबको चौंका दिया।



ये है मामला - इनेलो नेता प्रदीप गोदारा के किन्नू प्लांट ऑफिस में बीती 11 जनवरी की रात को पौने नौ बजे कार सवार आए पांच शूटर्सं ने अंधाधुंध फायरिंग कर जमींदार अमित सहारण उर्फ घन्ना व सतबीर बिश्नोई को गोलियों से भून दिया। पुलिस ने 25 जनवरी को गंगाजल उर्फ महेंद्र, सुखविंद्र उर्फ बांडी, कालू उर्फ मुखराम को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। तीनों को रिमांड के बाद जेल भेज दिया जबकि मास्टर माइंड छोटू भाट, उसकी पत्नी शकुंतला, विनोद, रोहताश भारूखेड़ा तथा बबलू भाट पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम रखा।



पुलिस को पांचों शूटरों विक्की उर्फ कमलजीत, जिम्मी उर्फ जसप्रीत, हरसिमरनदीप उर्फ सैमासिंह, सुखप्रीत, निशानसिंह की गिरफ्तारी का इंतजार है। छोटू की पत्नी का मामले से कोई संबंध नहीं होने का दावा करते हुए लोगों ने 12 अप्रैल को सिरसा एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई। भाट के घर गोलीबारी होने का मामला सामने आने पर ग्रामीणों में वारदात के पीछे बड़े लोगों का हाथ होने की आशंका जाहिर की गई। ग्रामीणों ने चौटाला पुलिस चौकी का घेराव किया। आठ अप्रैल को सिरसा में सीएम के रुबरु हुए।



सीएम के संज्ञान में आने के बाद मामले की सीबीआई जांच की मांग पर बढ़ते दवाब को देखकर भाट ने अचानक सरेंडर कर मामले को नया मोड़ दे दिया। रिमांड दौरान हमले का असली मकसद उजागर होने के आसार हैं। मृतक सतबीर पूनिया के भाई रविंद्र पूनिया के साथ भाट का सांझा शराब ठेकेदारी का काम था। भाट इनेलो समर्थक है तथा किन्नू प्लांट मालिक प्रदीप भी इनेलो के सक्रिय कार्यकत्र्ता हैं।


ये भी पढ़ें

image