
jyotirav govind rav jayant celebration in sangria
1- संगरिया. ग्राम पंचायत अमरपुरा जालू खाट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एमएलए लेड योजनांतर्गत 11 लाख की राशि से निर्मित दो कमरा मय बरामदा का लोकार्पण विधायक कृष्ण कड़वा ने किया। पंचायत समिति प्रधान रजनी मोहन मेघवाल व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव सहू अतिथि थे। इस मौके पर कड़वा ने कहा कि उन्होंने वादे पूर्ण किए व भविष्य में विकास कार्यों की कमी नहीं आने देगें। उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर में सुधार करके ही गांवों में सुंदर भारत निर्माण का सपना पूरा हो सकता है।
3- संगरिया. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संत बाबा मक्खनदास ने राबामावि नुकेरा को १५ हजार रुपए सहयोग राशि भेंट की है। स्टाफ ने उनके सामाजिक सरोकार पर उन्हें स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। गौरीशंकर झोरड़ ने बताया कि प्रधानाध्यापिका कुलविंद्रकौर, गुरमीत भाटी, शीतल माथुर, राजाराम कूकणा व अन्य मौजूद रहे। इससे पूर्व पूर्व सरपंच रामप्रताप गोदारा ने ११ हजार रुपए बालिका बसकरी को उत्कृष्टता के लिए भेंट किए।
4- महाराष्ट्र में सर्वप्रथम अछूतोद्धारऔर महिला षिक्षा का काम आरंभ करने वलो महान् भारतीय विचारक, समाज सेवी, लेखक एवं स्वतंत्रता सेनानी ज्योतिराव गोविंदराव फुले जी की जयंति मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षकता कर रहे ओ.बी.सी. मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार चोयल द्वारा ज्योतिराव गोविंदराव फुले के चित्र पर फुल अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। एडवोकेट प्रिंस मिढ़ा ने ज्योतिराव गोविंदराव फुले जी के जीवन पर प्रकाष डाला एवं उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया।
Published on:
11 Apr 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
