19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी के आरोपित के साथ यूपी में डाला डेरा

- बेचे गए ट्रैक्टरों की बरामदगी के प्रयास

2 min read
Google source verification
sangria tractor fraud case

sangria tractor fraud case

हनुमानगढ़. फाइनेंस कंपनी से झूठे दस्तावेजों के आधार पर ऋण लेने व आवेदकों को ट्रैक्टरों की डिलीवरी नहीं देकर आगे बेच करोड़ों की धोखाधड़ी करने के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपित को साथ लेकर गए जंक्शन पुलिस के एक दल ने उत्तरप्रदेश में डेरा डाल रखा है। पुलिस बेचे गए ट्रैक्टरों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। उप निरीक्षक चन्द्रभान चौधरी व सहायक उप निरीक्षक सुभाष बरोला के नेतृत्व में यूपी गया दल संभल, गढ़ मुक्तेश्वर, हापुड़ आदि जगहों पर जाकर जांच कर रहा है।

साइकिल पर जा रहा था खेत, कार की टक्कर से मौत

दल की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि चैसिस नंबरों के आधार पर बेचे गए ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। किन-किन जगहों पर ट्रैक्टर बेचे उसकी आरोपित सुंदरपाल उर्फ नन्य (40) पुत्र फूल सिंह जाटव निवासी गढ़ मुक्तेश्वर जिला हापुड़ यूपी से तस्दीक करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह के सदस्य फाइनेंस पर ट्रैक्टर खरीदते और यूपी में बेच देते।

भंडारण से इनकार तो उड़े होश

यूपी निवासी आरोपित ट्रैक्टर खरीद लेते। सुंदरपाल उर्फ नन्य ट्रैक्टर खरीदने वालों में शामिल था। गौरतलब है एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के राकेश कुमार पुत्र दलीप बिश्नोई निवासी मोहनमगरिया ने 25 मई 2017 को जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया था कि कंपनी के पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी गुरुप्रीत सिंह व जसप्रीत सिंह ने झूठे दस्तावेज तैयार व हस्ताक्षर कर उनकी फाइनेंस कंपनी से ऋण उठा लिया।

मृत्यु उपरांत भी आवंटित हो रहा राशन

इसके बाद आवेदकों को ट्रैक्टरों की डिलीवरी नहीं दी और धोखाधड़ी कर 26 ट्रैक्टर आगे बेच कंपनी से धोखा किया। पुलिस अब तक इस प्रकरण में सुंदरपाल सहित आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। सुंदरपाल सात दिन की रिमांड पर चल रहा है। उसे आठ अप्रेल को यूपी से गिरफ्तार किया था।

संगरिया की खबरों को पढ़े एक क्लिक में