
sangria tractor fraud case
हनुमानगढ़. फाइनेंस कंपनी से झूठे दस्तावेजों के आधार पर ऋण लेने व आवेदकों को ट्रैक्टरों की डिलीवरी नहीं देकर आगे बेच करोड़ों की धोखाधड़ी करने के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपित को साथ लेकर गए जंक्शन पुलिस के एक दल ने उत्तरप्रदेश में डेरा डाल रखा है। पुलिस बेचे गए ट्रैक्टरों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। उप निरीक्षक चन्द्रभान चौधरी व सहायक उप निरीक्षक सुभाष बरोला के नेतृत्व में यूपी गया दल संभल, गढ़ मुक्तेश्वर, हापुड़ आदि जगहों पर जाकर जांच कर रहा है।
दल की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि चैसिस नंबरों के आधार पर बेचे गए ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। किन-किन जगहों पर ट्रैक्टर बेचे उसकी आरोपित सुंदरपाल उर्फ नन्य (40) पुत्र फूल सिंह जाटव निवासी गढ़ मुक्तेश्वर जिला हापुड़ यूपी से तस्दीक करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह के सदस्य फाइनेंस पर ट्रैक्टर खरीदते और यूपी में बेच देते।
यूपी निवासी आरोपित ट्रैक्टर खरीद लेते। सुंदरपाल उर्फ नन्य ट्रैक्टर खरीदने वालों में शामिल था। गौरतलब है एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के राकेश कुमार पुत्र दलीप बिश्नोई निवासी मोहनमगरिया ने 25 मई 2017 को जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया था कि कंपनी के पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी गुरुप्रीत सिंह व जसप्रीत सिंह ने झूठे दस्तावेज तैयार व हस्ताक्षर कर उनकी फाइनेंस कंपनी से ऋण उठा लिया।
इसके बाद आवेदकों को ट्रैक्टरों की डिलीवरी नहीं दी और धोखाधड़ी कर 26 ट्रैक्टर आगे बेच कंपनी से धोखा किया। पुलिस अब तक इस प्रकरण में सुंदरपाल सहित आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। सुंदरपाल सात दिन की रिमांड पर चल रहा है। उसे आठ अप्रेल को यूपी से गिरफ्तार किया था।
Published on:
12 Apr 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
