रितिक बॉक्सर के गुर्गे से पूछताछ करने हनुमानगढ़ आएगी सरदारशहर पुलिस
– जय क्लब में फायरिंग वास्ते भगतपुरा के नरेश को रितिक बॉक्सर ने मुहैया कराए थे कारतूस
हनुमानगढ़. गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के गुर्गे से पूछताछ करने के लिए सरदारशहर पुलिस जल्दी ही हनुमानगढ़ आएगी। जयपुर के जय क्लब में फायरिंग करने के लिए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने जिले की संगरिया तहसील के गांव भगतपुरा गांव निवासी नरेश पोटलिया को कारतूस व मोटर साइकिल मुहैया करवाई थी। मगर फायरिंग की वारदात से पहले ही नरेश पोटलिया सरदारशहर में पुलिस नाकाबंदी से घबराकर बाइक व कारतूस लावारिस अवस्था में छोडकऱ फरार हो गया था। बाद में सरदारशहर पुलिस ने बाइक व कारतूस जब्त कर अज्ञात के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया था।
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना ने रिमांड पर चल रहे रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर से यह जानकारी उगलवाई है। जंक्शन पुलिस ने यह जानकारी सरदारशहर पुलिस से शेयर की है। सरदारशहर पुलिस ने इसकी तस्दीक करते हुए बताया है कि सूने स्थान पर बाइक व कारतूस बरामद किए गए थे। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि अब सरदारशहर पुलिस की टीम जल्दी ही हनुमानगढ़ आएगी। आम्र्स एक्ट के प्रकरण में रितिक बॉक्सर व नरेश पोटलिया से पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि जंक्शन पुलिस ने आरोपी रितिक बॉक्सर को भाजपा पार्षद राजेन्द्र चौधरी व गुरदीपसिंह बब्बी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में 27 मई को जयपुर स्थित केन्द्रीय कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। इस संबंध में भाजपा पार्षदों की रिपोर्ट पर 27 जनवरी को अनमोल बिश्नोई तथा रितिक बॉक्सर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने रितिक बॉक्सर को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड मंजूर कराया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसको शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पांच जून तक रिमांड बढ़वाया गया है।
कहां सौंपे थे कारतूस
आरोपी रितिक बॉक्सर ने पुलिस को बताया कि नरेश पोटलिया पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी दो एनटीडब्ल्यू, भगतपुरा पीएस संगरिया को उसने दिसम्बर 2022 में पंजाब के सीतो गांव से एक बाइक तथा 15-20 कारतूस दिलवाए थे। जयपुर में 31 दिसम्बर को जय क्लब में फायरिंग के लिए उसे बुलाया था। उपरोक्त कारतूस का इस्तेमाल इसी वारदात में किया जाना था। कारतूस वगैरह अब भी नरेश के पास ही हैं। इसके बाद अनुसंधान अधिकारी जगदीशप्रसाद कड़वासरा ने नरेश पोटलिया को तलब कर पूछताछ की तथा दोनों को आमने-सामने कराया। नरेश पोटलिया ने पुलिस को बताया कि बाइक व कारतूस दिसम्बर के अंतिम दिनों में उसने पुलिस की नाकाबंदी के चलते सरदारशहर में सूने स्थान पर छोड़ दिए थे। बाद में सरदारशहर पुलिस ने कारतूस व बाइक को लावारिस अवस्था में बरामद कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।