19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटित, 26 को लगेगा नियुक्ति आदेश पर मोहर

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. लेवल प्रथम के नव चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटन कर दिया गया है। अब 26 सितम्बर को जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की बैठक बुलाई गई है। जिसमें उक्त चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश पर मोहर लगाई जाएगी।  

Google source verification

चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटित, 26 को लगेगा नियुक्ति आदेश पर मोहर
-रिक्त पद भरने से स्कूलों में शैक्षणिक स्तर सुधरने की उम्मीद

हनुमानगढ़. लेवल प्रथम के नव चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटन कर दिया गया है। अब 26 सितम्बर को जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की बैठक बुलाई गई है। जिसमें उक्त चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश पर मोहर लगाई जाएगी। इससे पहले जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार को भी अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन करवाने को पहुंचे। दूसरे दिन क्रम संख्या 177 से 394 तक के अभ्यर्थियों का दस्तावेज जांचा गया। इस तरह अब करीब पांच सौ नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने का रास्ता साफ हो गया है। डीईओ हंसराज जाजेवाल की निगरानी में सभी तरह की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप शर्मा के अनुसार फस्र्ट लेवल में करीब साढ़े चार सौ अभ्यर्थी हनुमानगढ़ जिले को आवंटित किए गए थे। नियमानुसार सभी के दस्तावेज जांचने का काम पूरा हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में नव चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग के तहत अब 23 सितम्बर को हिंदी व पंजाबी विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसमें हिंदी के 41 व पंजाबी के 23 अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। काउंसलिंग जिला परिषद कार्यालय में हो रही है। इसी तरह अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थी भी जिले को आवंटित कर दिए गए हैं। इसमें जिले को इस विषय के 164 अभ्यथी आवंटित किए गए हैं। अंग्रेजी विषय के नव चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग 27 सितम्बर को होगी।

मेडिकल बोर्ड ने दस को जांचा
जिला स्तर पर दिव्यांग कैटगिरी के करीब दस नव चयनित शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड ने जांच के उपरांत दो को अपात्र घोषित कर दिया। इस तरह अब जिला स्तरीय कमेटी चयनितों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूर्ण करने में लगी हुई है।

सुधरेगा शैक्षणिक स्तर
भर्ती नियमों के तहत जो दस्तावेज आवेदन के समय अभ्यर्थियों ने लगाए थे, उनका जिला स्तर पर मिलान किया गया है। डाटा मिलान नहीं होने की स्थिति में अपात्र घोषित किया गया है। पहले चरण में नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने को लेकर 26 सितम्बर को जिला परिषद में अहम बैठक बुलाई गई है। नियुक्ति आदेश जारी होने पर स्कूलों में रिक्त पद भरे जाएंगे। इससे स्कूलों का शैक्षणिक स्तर सुधर सकेगा।