सेवा भारती भवन नहीं ‘सर्वोदय भवन हैÓ
– पार्षद के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़. टाउन के वार्ड २५ के पार्षद व समिति के सदस्य बुधवार को जिला कलक्टर से मिले। पार्षद लीलाधर पारीक ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि राजनैतिक दलों की ओर से सभापति पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उक्त भवन सेवा भारती नहीं है। वह भवन सर्वोदय भवन है। जिसे श्रीराम चरित्र मानस समिति की ओर से संचालित किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौप सर्वाेदय भवन श्री राम चरित्र मानस समिति का 69 ए के अन्तर्गत पटटा बनाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सर्वाेदय भवन श्री राम चरित्र मानस समिति के पास वार्ड 25 में एक भूखण्ड साईज 1787.60 वर्गफुट यानि 106. 11 वर्गमीटर की जगह है। जिसका संस्था के नाम से नियमन पटटा बनवाना चाहते है। संस्था ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर संस्था को नियमानुसार नियमन पटा जारी करवाने की मांग की है। पार्षद लीलाधर पारीक ने कहा कि सभापति गणेशराज बंसल की छवि को घूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सर्वोदय भवन श्रीराम चरित्र मानस समिति को बोगस संस्था बता रही है, जब कि उक्त संस्था 1973 से चल रही है और तब से ही बिजली बिल सहित अन्य साक्ष्य इनके पास है। इस मौके पर भूपेन्द्र कौशिक, पार्षद लीलाधर पारीक, विमल, शीशपाल यादव, ओमप्रकाश जुनेजा, कालू सिंधी, दयाराम वर्मा, पवन शर्मा, मनजीत ग्रैवाल, सुभाष वर्मा, सुशील जाखड़ सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
सेवा भारती भवन नहीं ‘सर्वोदय भवन हैÓ
– पार्षद के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़. टाउन के वार्ड २५ के पार्षद व समिति के सदस्य बुधवार को जिला कलक्टर से मिले। पार्षद लीलाधर पारीक ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि राजनैतिक दलों की ओर से सभापति पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उक्त भवन सेवा भारती नहीं है। वह भवन सर्वोदय भवन है। जिसे श्रीराम चरित्र मानस समिति की ओर से संचालित किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौप सर्वाेदय भवन श्री राम चरित्र मानस समिति का 69 ए के अन्तर्गत पटटा बनाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सर्वाेदय भवन श्री राम चरित्र मानस समिति के पास वार्ड 25 में एक भूखण्ड साईज 1787.60 वर्गफुट यानि 106. 11 वर्गमीटर की जगह है। जिसका संस्था के नाम से नियमन पटटा बनवाना चाहते है। संस्था ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर संस्था को नियमानुसार नियमन पटा जारी करवाने की मांग की है। पार्षद लीलाधर पारीक ने कहा कि सभापति गणेशराज बंसल की छवि को घूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सर्वोदय भवन श्रीराम चरित्र मानस समिति को बोगस संस्था बता रही है, जब कि उक्त संस्था 1973 से चल रही है और तब से ही बिजली बिल सहित अन्य साक्ष्य इनके पास है। इस मौके पर भूपेन्द्र कौशिक, पार्षद लीलाधर पारीक, विमल, शीशपाल यादव, ओमप्रकाश जुनेजा, कालू सिंधी, दयाराम वर्मा, पवन शर्मा, मनजीत ग्रैवाल, सुभाष वर्मा, सुशील जाखड़ सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।