22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटों से अलग रहने वाले सत्तर पार वृद्ध दंपती कूदे नहर में, बुजुर्ग की मौत, वृद्धा को बचाया

हनुमानगढ़. मानसिक परेशानी और गृह क्लेश के चलते बुजुर्ग दंपती नहर में कूद गए। आसपास के लोगों ने समय रहते उनको देख लिया। ऐसे में वृद्धा को तो बचा लिया गया। मगर बुजुर्ग की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
बेटों से अलग रहने वाले सत्तर पार वृद्ध दंपती कूदे नहर में, बुजुर्ग की मौत, वृद्धा को बचाया

बेटों से अलग रहने वाले सत्तर पार वृद्ध दंपती कूदे नहर में, बुजुर्ग की मौत, वृद्धा को बचाया

बेटों से अलग रहने वाले सत्तर पार वृद्ध दंपती कूदे नहर में, बुजुर्ग की मौत, वृद्धा को बचाया
- परिजन बोले, जा रहे थे दवाई लेने, मानसिक रूप से बताया परेशान
- बेटों से विवाद के चलते अलग रहते थे बुजुर्ग दंपती
- बेटों ने किया पुलिस कार्रवाई से इनकार, बेटियों के बयान के बाद आगामी कार्यवाही
हनुमानगढ़. मानसिक परेशानी और गृह क्लेश के चलते बुजुर्ग दंपती नहर में कूद गए। आसपास के लोगों ने समय रहते उनको देख लिया। ऐसे में वृद्धा को तो बचा लिया गया। मगर बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर लखूवाली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को रावतसर स्थित सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही से इनकार कर दिया। यद्यपि पुलिस ने मृतक बुजुर्ग की बेटियों के आने एवं उनके बयान के बाद ही आगामी कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार पल्लू के गांव ब्रह्मसर निवासी बुजुर्ग दंपती शुक्रवार शाम को गांव से बस में चढ़े। दोनों हनुमानगढ़ आने वाली बस में सवार थे। बस जब गांव लखूवाली के पास पहुंची तो वृद्ध दंपती उतर गए। इसके बाद दोनों इंदिरा गांधी नहर की पटरी पर चले गए। कुछ समय इधर-उधर टहलने के बाद दोनों नहर में कूद गए। आसपास के ग्रामीणों ने उनको देख लिया। गांव के तैराक उनको बचाने नहर में कूद गए। उधर, ग्रामीणों की सूचना पर लखूवाली चौकी से हैड कांस्टेबल जसवंत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वृद्धा को तो सकुशल निकाल लिया। मगर वृद्ध कुछ देर तक नहीं मिला। बाद में उसका शव नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत स्थिर होने पर सामूहिक खुदकशी को लेकर पूछताछ की तो कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी। हैड कांस्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि वृद्धा बयान देने की स्थिति में नहीं थी। हालांकि दंपती के परिजनों का कहना था कि उनको मानसिक परेशानी है जिसकी दवाई चलती है। दोनों दवाई लेने ही जा रहे थे। हालांकि घरेलू क्लेश की बात भी सामने आ रही है।
बेटों से रहते थे अलग
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग दंपती अपने बेटों से अलग रहते हैं। ब्रह्मसर सरपंच की मौजूदगी में पंचायत हुई जिसमें दंपती को दो-दो हजार रुपए मासिक खर्च पर सहमति बनी। दंपती घर से रावतसर दवा लाने की बात कहकर निकले थे। मृतक की जेब से धन्नासर से लखूवाली तक की टिकट मिली है। हैड कांस्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि मृतक बुजुर्ग की पुत्रियां शनिवार को आएंगी। उनके बयानों के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग