5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताकि मुखबिर योजना को लेकर लोग हो सकें मुखर

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. मुखबिर योजना को लेकर लोग मुखर हो सकें, इसके लिए चौबीस जनवरी से प्रचार रथों को रवाना किया जाएगा। यह गांवों में बेटी पढ़ाने व बेटी बचाने का संदेश देंगे। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने इसकी जानकारी दी।  

2 min read
Google source verification
ताकि मुखबिर योजना को लेकर लोग हो सकें मुखर

ताकि मुखबिर योजना को लेकर लोग हो सकें मुखर

ताकि मुखबिर योजना को लेकर लोग हो सकें मुखर
-चौबीस जनवरी को बालिका दिवस पर जिले में प्रचार रथ को देंगे रवानगी

हनुमानगढ़. मुखबिर योजना को लेकर लोग मुखर हो सकें, इसके लिए चौबीस जनवरी से प्रचार रथों को रवाना किया जाएगा। यह गांवों में बेटी पढ़ाने व बेटी बचाने का संदेश देंगे। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने इसकी जानकारी दी। इसमें जिला कलक्टर ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिले में आठवीं कक्षा की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की ब्लॉक वाइज सौ-सौ बेटियों को स्कूली बैग देने के निर्देश भी दिए। प्रत्येक ब्लॉक से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की आठवीं कक्षा की बेटियों की सूची सीबीईओ द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक में जिला कलक्टर ने पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल में पैदा होने वाली बेटियों को कंबल देने, चौबीस जनवरी को बालिका दिवस से जिले में प्रचार रथ के जरिए ग्राम पंचायत, पीएचसी, सीएससी स्तर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट, मुखबिर योजना इत्यादि का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस स्कीम के बारे में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों को बताया जाएगा। जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय, टाउन स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महिला थाने और एनएमपीजी कॉलेज में हॉट एयर बैलून लगाने, योजना के प्रचार प्रसार के लिए मीडिया कैंपेन चलाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर घड़ी लगाने, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से बीबीबीपी योजना के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा के जरिए मिर्जावाली मेर समेत विभिन्न गांवों में लड़कियों के लिए हॉकी खेल मैदान तैयार करने के निर्देश दिए। इससे पहले बैठक में महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक शाजिया तबस्सुम ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिले में ब्लॉक स्तर पर मनाए गए बालिका जन्मोत्सव, वितरित किए गए पौधों, ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गई बैठक और अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिले की 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर डिजिटल वॉल पेंटिग करवाई जाएगी। रोडवेज व प्राइवेट स्कूल बसों पर करीब 3 हजार स्टीकर बीबीबीपी योजना के लगाए जाएंगे। बैठक में शाजिया ने उड़ान योजना के बारे में जानकारी देते हुए इस योजना की जिले में अब तक की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सीएमएचओ ने जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड लगाने, बालिकाओं की योजनाओं को लेकर अलग से ऐप विकसित करने समेत विभिन्न सुझाव दिए।