6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई नहीं जानता उसे फिर भी सब हैं डरे हुए, आखिर है कौन वो जिससे लोगो में है उसका खौफ

वो कौन है जो कर रहा है परेशान गांव वालो को किसी को नहीं है पता फिर भी सब में उसका खौफ फैला हुआ है। सब जानने की कोशिश कर रहें है की कौन डर पैदा कर रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sonakshi Jain

Jan 21, 2017

strange animal in village

strange animal in village

संगरिया.

गांव चक प्रतापनगर में शुक्रवार तड़के अज्ञात जानवर के काटने से पांच लोगों सहित दो पशुओं के जख्मी होने के बाद क्षेत्र में भय का वातावरण बना है। एडवोकेट बद्रीप्रसाद ने बताया कि पिलानियांवाली ढाणी के चक 12 एमजेडी में मूलाराम मूंड (85) को कुत्ते जैसे जीव ने जख्मी कर दिया।

नुकेरा के जसविंद्र सिंह बांदर तथा ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जानवर को इंद्रपुरा व नुकेरा गांव के समीप देखा गया। अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी या वन रक्षक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जानवर के नहीं मिलने से लोग भयभीत हैं। बताया जा रहा है कि कुत्ते जैसे दिखने वाले जानवर के पंजे व पैर बड़े हैं। यह जीव मुंह पर ही हमला करता है।

कुत्ते के हमले से ही कस्बे के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन जैन सहित वार्ड 23 व 24 में दो जने जख्मी हो गए। हालांकि गांव चक प्रतापनगर में घायल दारासिंह ने जानवर पर कस्सी का वार किया था।

खून के निशान देखते हुए खेतों में दूर तक ग्रामीणों ने उसे ढूंढा लेकिन ओझल हो गया। ऐसे जीव से बचने, रात में ध्यान रखने तथा बच्चों व पशुओं का विशेष ध्यान रखने के लिए गांव में लाउडस्पीकर पर बोला रहा है।

ये भी पढ़ें

image