
strange animal in village
संगरिया.
गांव चक प्रतापनगर में शुक्रवार तड़के अज्ञात जानवर के काटने से पांच लोगों सहित दो पशुओं के जख्मी होने के बाद क्षेत्र में भय का वातावरण बना है। एडवोकेट बद्रीप्रसाद ने बताया कि पिलानियांवाली ढाणी के चक 12 एमजेडी में मूलाराम मूंड (85) को कुत्ते जैसे जीव ने जख्मी कर दिया।
नुकेरा के जसविंद्र सिंह बांदर तथा ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जानवर को इंद्रपुरा व नुकेरा गांव के समीप देखा गया। अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी या वन रक्षक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जानवर के नहीं मिलने से लोग भयभीत हैं। बताया जा रहा है कि कुत्ते जैसे दिखने वाले जानवर के पंजे व पैर बड़े हैं। यह जीव मुंह पर ही हमला करता है।
कुत्ते के हमले से ही कस्बे के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन जैन सहित वार्ड 23 व 24 में दो जने जख्मी हो गए। हालांकि गांव चक प्रतापनगर में घायल दारासिंह ने जानवर पर कस्सी का वार किया था।
खून के निशान देखते हुए खेतों में दूर तक ग्रामीणों ने उसे ढूंढा लेकिन ओझल हो गया। ऐसे जीव से बचने, रात में ध्यान रखने तथा बच्चों व पशुओं का विशेष ध्यान रखने के लिए गांव में लाउडस्पीकर पर बोला रहा है।
Published on:
21 Jan 2017 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
