16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रकों की हड़ताल जारी, सब्जी व फलों पर असर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
strike of trucks

strike of trucks

तीसरी दिन भी यूनियन ने ट्रकों को नहीं जाने दिया।
हनुमानगढ़.

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर ट्रकों की हड़ताल तीसरे दिन रविवार को जारी रही। इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने ट्रकों को शहरों में नहीं जाने दिया। इसकी वजह से कई ट्रक ड्राइवरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि जो ट्रक 16 जुलाई को लॉड होकर निकले थे। यूनियन के सदस्यों ने दूरदराज से आए ट्रकों को जाने दिया। शहर के मुख्यमार्गों पर ट्रकों की कतारें लगी हुई हैं।

जन के धन का खर्च बताने में टालमटोल, नियम को लेकर अफसर ही नहीं एकमत

इधर, सब्जी मंडी यूनियन सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि हड़ताल के कारण भी तक सब्जी व फलों के स्टॉक व दामों में खासा असर नहीं आ रहा है। अगर हड़ताल इसी तरह जारी रही तो सब्जी व फलों की मंडियों में कमी हो सकती है। ट्रक यूनियन सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश भर में हड़ताल की गई।

कोर्ट ने पंचायत सहायकों को स्कूल से हटाकर ग्राम पंचायतों में लगाने के लिए कहा

यूनियन की मांग है कि पूरे देश मे समान कीमते लागू करने, मूल्य निर्धारण व डीजल की कीमतों में त्रेमासिक संशोधन लागू करने, देश को टोल बेरियर मुक्त करने, तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम में पारदर्शिता लाते हुए इसे जीएसटी मुक्त करने, ट्रांसपोर्ट में अनुमानित आय में कमी और उक्त नियम को तर्कसंगत बनाने, ईवे बिल से जुड़ी व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए नियमों में संशोधन करने, स्थानीय ट्रको को 15 किलोमीटर तक टोल मुक्त करने आदि मांगों को लेकर ट्रक यूनियन हड़ताल पर है।

Read more news and stay updated:

राजकीय महाविद्यालयों में एमए के लिए कतार में डेढ हजार, आवेदन प्रक्रिया जारी

आठ उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा, 95 हजार रुपए का जुर्माना लगाया

वर्षा से किसानों की हुई मुराद पूरी, खेतों-बागों को होगा लाभ