scriptThe happiness on the faces of the farmers on the re-running of the Sou | साऊथ घग्घर कैनाल को फिर से चलाने पर किसानों के चेहरे पर झलकी खुशी | Patrika News

साऊथ घग्घर कैनाल को फिर से चलाने पर किसानों के चेहरे पर झलकी खुशी

locationहनुमानगढ़Published: Jul 18, 2021 08:13:32 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/

हनुमानगढ़. साउथ घग्घर कैनाल की नहरों को निर्धारित रेग्यूलेशन से दो दिन पहले बंद करने से करीब पांच हजार किसानों की बारियां पिट गई। किसान जब अधिकारियों के पास फरियाद लेकर पहुंचे तो पहले अफसरों ने टालमटोल करने की कोशिश की। लेकिन किसानों के रोष को देखते हुए अधिकारियों के तेवर नरम पड़े।
इसके बाद शनिवार दोपहर तीन बजे साउथ घग्घर कैनाल की नहरों को फिर से चलाया गया। पानी चलने के बाद किसानों के मायूस चेहरों पर खुशी झलक पड़ी।

 

साऊथ घग्घर कैनाल को फिर से चलाने पर किसानों के चेहरे पर झलकी खुशी
साऊथ घग्घर कैनाल को फिर से चलाने पर किसानों के चेहरे पर झलकी खुशी
साऊथ घग्घर कैनाल को फिर से चलाने पर किसानों के चेहरे पर झलकी खुशी
-अधिकारियों ने पूर्व में मनमाने तरीके से नहर को कर दिया था बंद
-करीब पांच हजार किसानों की पिट गई थी बारी, अब नहर चलाकर विभाग कर रहा भरपाई
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.