5.5 गुणा 2.7 मीटर के 15 बॉक्स होंगे, 3.86 करोड़ की लागत से बनेगा अंडरपास
– अम्बेडकर चौक से सीधे जा सकेंगे हाउसिंग बोर्ड, नप इसी माह जारी करेगी निविदा
हनुमानगढ़. आने वाले समय लोगबाग अम्बेडकर चौक से नवनिर्मित डिवाइडर रोड से होते हुए सीधे हाउसिंग बोर्ड आ-जा सकेंगे। इस रेलवे लाइन पर नगर परिषद की ओर से अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इसी माह इसकी निविदा जारी होने वाली है। जानकारी के अनुसार रेलवे ने इसकी जनरल एरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) अप्रूवड कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर 3.86 करोड़ का आंकलन किया गया है। वर्तमान में नगर परिषद ने रेलवे को यूटिलिटी चार्ज के लिए एस्टीमेट भिजवाने से संबंधित पत्र लिखा है। रेलवे की सीमा में अंडरपास के निर्माण की एवज में रेलवे डिमांड नोटिस भेजेगी। इसके बाद निर्माण शुरू करने की सहमति देगी। नप से मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर अंडरपास की लंबाई दोनों तरफ 60-60 मीटर होगी। 15 बॉक्स का होगा निर्माण अंडरपास के निर्माण में 15 बॉक्स लगेंगे। रेलवे लाइन के नीचे ओपन कट तरीके से बॉक्स रखे जाएंगे। इसका मतलब यह है कि पांच से छह घंटे के लिए रेलवे की पटरी को दोनों तरफ से कट किया जाएगा और इस समय सीमा के दौरान बॉक्स रखने का काम होगा। हालांकि कई जगह ट्रैंचलेस पद्धति से बॉक्स रखने का काम भी किया जाता है। इस पद्धति से कार्य करने के दौरान रेलवे की पटरियां यथावत रहती हैं। नीचे से खुदाई कर बॉक्स रखे जाते हैं। प्रीकास्ट बॉक्स की ऊंचाई व चौड़ाई अंदर की तरफ 5.5 गुणा 2.7 मीटर होगी। अंडरपास की सर्विस रोड की लंबाई 60-60 मीटर होगी। जबकि यहां के नागरिकों के लिए दोनों तरफ 3.5 मीटर सड़क की चौड़ाई होगी और 0.25 मीटर पर ड्रैनेज सिस्टम के लिए नाले का निर्माण करवाया जाएगा। दोनों तरफ 20 फीट से अधिक अतिक्रमण हटेंगे मास्टर प्लान में अम्बेडकर चौक से नवनिर्मित डिवाइडर वाली सड़क से होते हुए कब्रिस्तान की दीवार तक सड़क की चौड़ाई सौ फीट है। इसके आगे जाकर सड़क की चौड़ाई 80 फीट है। हाल में नगर परिषद ने सड़क के सेंटर प्वाइंट से 40-40 फीट सड़क के हिसाब से अतिक्रमण चिन्हित करते हुए लाल निशान लगाए हैं। इसके चलते इस मार्ग के दोनों तरफ यहां के निवासियों के किसी का 23 फीट तो किसी का 20 फीट मकान अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं। कईयों ने तो इस मार्ग पर हाल में मकान का निर्माण किया है। वर्तमान में किसी के मकान की दीवार पर 23 फीट का अतिक्रमण के बारे में अंकित कर क्रोस का निशान लगे हुए हैं तो किसी के मकान की दीवार पर 20 फीट अतिक्रमण के दायरें में आ रही है। रेलवे लाइन के उस यानि की हाउसिंग बोर्ड की तरफ भूमि रिक्त पड़ी है। वहां पर कोई अतिक्रमण नहीं है। गौरतलब है कि हाल में नगर परिषद की ओर से करीब एक करोड़ की लागस से डिवाइडर सड़क का निर्माण किया है। जल्द जारी होगी निविदा अंडरपास के निर्माण के लिए 3.86 करोड़ की टैक्नीकल सेंक्शन मिल चुकी है। रेलवे ने जीएडी भी अप्रूवड कर दी है। जल्द ही इसकी निविदा जारी की जाएगी। मास्टर प्लान में यह मार्ग अम्बेडकर चौक से सौ फीट व आगे जाकर 80 फीट है। इस मार्ग की तरफ रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। विनोद पचार, कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद