19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

चोर गिरोह सक्रिय, शहर में निरंतर दे रहे वारदातों को अंजाम

शहर से लेकर जिले भर में निरंतर चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज करती है। मगर चोर हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं।

Google source verification

चोर गिरोह सक्रिय, शहर में निरंतर दे रहे वारदातों को अंजाम
– ज्योति कॉलोनी में दिन दहाड़े चोरी, जेवरात व नकदी पार
हनुमानगढ़. शहर से लेकर जिले भर में निरंतर चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज करती है। मगर चोर हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं। जंक्शन स्थित ज्योति कॉलोनी में सूने मकान से अज्ञात चोर दिनदहाड़े सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी चुरा ले गए। मकान मालिक दंपती वारदात के समय जंक्शन बाजार स्थित अपनी दुकान पर गए हुए थे। पीछे से मौका पाकर अज्ञात चोरों ने वारदात अंजाम दे दी। रात्रि को दुकान से घर लौटने पर दंपती को वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस संबंध में जंक्शन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार नरेश कुमार पुत्र हरिराम अग्रवाल निवासी वार्ड 19, ज्योति कॉलोनी, जंक्शन ने रिपोर्ट दी कि जंक्शन में उनकी रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह तथा पत्नी संतोष गोयल घर पर ताला लगाकर दुकान गए थे। रात करीब सवा नौ बजे वापस आए तो घर के ताले टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा हुआ था। संभाल की तो पता लगा कि अज्ञात चोर अलमारी से सोने की दो अंगूठी, चांदी की पांच जोड़ी पायजेब, तीन जोड़ी चांदी के कड़े (बच्चे के), चांदी का छल्ला, चांदी के सिक्के तथा करीब 30 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार भाइयों से अज्ञात जनों ने नकदी लूटी
हनुमानगढ़. गांव लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों से चार अज्ञात लुटेरों ने नकदी लूट ली। इस संबंध में जंक्शन थाने में अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। कुलवंत सिंह पुत्र मलकीतसिंह बाजीगर निवासी 24 एलएलडब्ल्यू, पक्का सारणा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह रविवार रात करीब आठ बजे अपने भाई विनोद के साथ बाइक पर जंक्शन से 24 एलएलडब्ल्यू स्थित घर जा रहा था। जब वे श्रीगंगानगर मार्ग स्थित भाखड़ा नहर के पास पहुंचे तो चार लोग दो बाइक पर सवार होकर आए। अज्ञात आरोपियों ने उनको रुकवा कर उनकी बाइक आरजे 31 एसजे 8853, करीब 2300 रुपए, आधार कार्ड व अन्य कागजात से भरा पर्स छीन लिया तथा फरार हो गए। रात्रि को पुलिस थाने पहुंच वारदात की सूचना दी। पुलिस ने मारपीट व छीनाझपटी के आरोप में अज्ञात जनों पर मामला दर्ज किया।