
committed suicide in sangria
संगरिया. सरपंची का चुनाव लडऩे के लिए गांव संतपुरा के पूर्व सरपंच पति ने उधारी ली रकम नहीं लौटाई तो परेशान होकर एक जने ने जहर पी लिया। जिससे उपचार के दौरान बीती रात हस्पताल में जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए उसकी मौत हो गई। दोपहर बाद आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला आरोपित पूर्व सरपंच पति के खिलाफ मृतक के भाई ने थाने में दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी ने पंचनामा तैयार कर बाद पोस्टमार्ट्म शव परिजनों को सौंपा। इससे पूर्व शनिवार दोपहर मृतक की पत्नी सिमरपाल, भाई बग्गाराम, काला राम, बहनोई जंगीरसिंह, कृष्णलाल, परिजन रिश्तेदारों सहित अन्य ग्रामीणों ने हत्या का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई।
पुलिस तथा सरपंच मखनराम, लाभसिंह, अमरपालसिंह सिद्धू आदि की समझाइश के बाद आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में कार्रवाई करवाने के लिए वे लोग तैयार हुए। मामले में मृतक के भाई संतपुरा निवासी बग्गा राम पुत्र रामलाल बाजीगर ने पुलिस को बताया कि उसे भाई संतपुरा निवासी भाईकोट बाजीगर (३४) पुत्र रामलाल ने तीन साल पहले वार्ड दो संतपुरा निवासी पूर्व सरपंच पति उदयपाल उर्फ पाली पुत्र केसराराम मेघवाल को डेढ़ लाख रूपए दो रूपये प्रति सैकड़ा प्रति माहवार के हिसाब से नगद उधार दिए थे। उदयपाल ने दो साल बाद रकम लौटाने का वायदा किया। मृतक ने अनेक बार तकाजा किया लेकिन पाली टालता रहा।
३ सितंबर को घर जाने पर गाली गलौज व अभद्र व्यवहार कर उसे धक्के मार बाहर निकाल दिया। थाने में 4 व १३ सितंबर को इस आशय की दरख्वास्त दी पर कार्रवाई नहीं हुई। गांव के लोगों से पैसे दिलवाने को कहा तो पाली ने 15 दिन मांगे। सात अक्टूबर को तकाजा करने पर जमीन नाम करवाने के लिए भाई-भाभी को तहसील ले गया। जहां दोनों के अंगूठे लगवाकर जमीन नाम करने की बात कहते हुए कागजात दे दिए। जब गांव आकर कागजात दिखाए तो पता चला कि उसने दोनों अनपढ़ पति-पत्नी का तलाकनामा लिखवाकर उन्हें धोखा दे दिया है।
Video: खटारा दमकल का है कोई हल..?
पंचायती भी चलती रही इसी बीच शुक्रवार को मृतक पैसे मांगने पाली के घर गया तो उसने इंकार कर दिया और उसको प्रताडि़त किया। जिससे तंग होकर उसने जहर पी लिया और उसके घर के आगे गिर गया। इतने में शोर सुनकर एकत्र हुए लोगों ने उसे हस्पताल में भर्ती कराया। जहां दस बजे भाईकोट की मौत हो गई। पुलिस ने उदयपाल के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। मृतक भाईकोट दो बेटों बिट्टू (५) व घुल्ला (७) का बाप था। जो मेहनत मजदूरी कर परिवार पालता था। उसकी मौत से परिवार का सहारा छिन गया।
Published on:
16 Oct 2017 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
