
farmer demonstration in sangria
संगरिया. प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में बर्बाद हो चुकी नरमा, ग्वार व मूंग की फसल का कृषि एवं राजस्व विभाग से सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों की क्रॉप कटिंग कराने तथा उसकी सार्वजनिक सूचना किसानों को देने की मांग लेकर किसानों ने गुरुवार दोपहर उपखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने चक १ से ११ एमजेडी, १ से ५ डीएलपी व ४ से ११ एनटीडब्ल्यू तक लगभग जलकर खराब हो चुकी नरमा व ग्वार फसल का तुरंत प्रभाव से सर्वे करवाने की मांग उठाते हुए इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम अर्पिता सोनी को सौंपा।
जिस पर हुई वात्र्ता तथा उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश से शुक्रवार सुबह दस बजे से स्वयं तहसीलदार, कृषि अधिकारी, पटवारी व गिरदावर किसानों को साथ लेकर खेतों का सर्वे करने का आश्वासन मिला। इस पर दो घंटे तक चला धरना-प्रदर्शन तीन बजे समाप्त हो गया। इससे पूर्व खेती बचाओ किसान बचाओ मोर्चा प्रवक्ता ओम जांगू के नेतृत्व में अमोलकसिंह खोसा, वेदप्रकाश, महेंद्र गोदारा, एनटीडब्ल्यू नहर अध्यक्ष बलराजसिंह, जगसीर, सुखवीरसिंह, अजीत स्वामी, आत्माराम बांगड़वा, चरणजीत, रामकुमार सारण, मनजिंद्रसिंह खोसा, प्रकाशसिंह, बल्लासिंह, रायसिंह गोदारा, दयाल सिंह अकाली, रजीराम, जसमीत, नाजरसिंह, रखासिंह, मुकेश, सत्यपाल, सरजीत, गिरधारी, बलवीर आदि सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।
इससे पूर्व तहसील परिसर में हुई सभा दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा। धरना-प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने गूंगी व बहरी हो चुकी भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को बताया कि राजस्व विभाग के पास क्रॉप कटिंग कार्य है लेकिन पटवारी इसे नहीं कर रहे हैं। हमारा दुर्भाय है कि २०१५ में रेंडम सर्वे दौरान ८५ फीसद खराबा आने के बावजूद किसी भी पटवारी ने क्रॉप कटिंग नहीं की और किसान मुआवजे से वंचित रह गए। किसी भी राजस्व कर्मी के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं हुई। किसानों के१०७ करोड़ रुपयों पर पानी फिर गया।
किसान फिर से ऐसा नहीं होने देना चाहते इसलिए तुरंत क्रॉप कटिंग सर्वे करवाकर नुकसान का आकंलन शुरु कराना आवश्यक है। एसडीएम व तहसीलदार ने मुख्य दरवाजे पर आकर ज्ञापन लिया। उच्चाधिकारियों से वात्र्ता के उपरांत बताया कि फसल खराबे को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। उन्होंने शुक्रवार सुबह दस बजे से तहसीलदार व अतिरिक्त कृषि अधिकारी, पटवारी व गिरदावर किसानों को साथ लेकर खेतों का सर्वे करवाने की बात कही। सबसे पहले किसानों के साथ टीम एक एमजेडी से प्रथम दृष्ट्या सर्वे करेंगी। इस पर किसान शांत हुए। कानून व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी मोहर सिंह पूनियां के नेतृत्व में पुलिस जाबता तैनात रहा।
Published on:
12 Oct 2017 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
