21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएलजी की बैठक में दीपावाली पर्व को लेकर चर्चा

आगजनी से बचाव के लिए रखें गीली बोरी व बदलें पुरानी गैस पाईपें

2 min read
Google source verification
police meeting in sangria

police meeting in sangria

Video: अमरपुराजालू के ग्रामीणों ने लगाया आरोप- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, वृद्ध का गला दबाकर चोर ले गए नकदी

बाजार में बेचे पटाखे तो होगी कार्रवाई

Video: बैठक- नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित, पुराने सदस्यों को सक्रिय करने का आह्वान

संगरिया. पुलिस थाने में दीपावली पर्व को लेकर सामुदायिक समन्वय समिति बैठक रविवार शाम हुई। अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक देवानंद ने की। उन्होंने दीवाली पर्व खुशी से मनाने, किसी प्रकार की अशांति नहीं फैलाने, सीमांत क्षेत्र होने की वजह से ग्रामीणों से हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने और संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा। थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां ने मिष्ठान विक्रेताओं को बाजार में सड़क पर फट्टे आगे तक नहीं लगाने, अग्रि शमक यंत्र व गीली टाट बोरी रखने, सिलेंडरों की पुरानी गैस पाईप बदलने को कहा ताकि आगजनी से बचाव हो सके।

Video: पूर्व सरपंच ने नहीं लौटाए १.५० लाख तो पी लिया जहर, हुई मौत

वहीं निश्चित अस्थाई पटाखा बिक्री स्थल खेल मैदान के अलावा बाजार या गली मोहल्ले में पटाखा बिक्री करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। त्योहार पर कानून व्यवस्था एवं जनसुविधाओं यातायात व्यवस्था एवं अवांच्छित लोगों पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त सहित अन्य मसलों पर विचार विमर्श किया गया। बाजारों में संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात को सुचारु बनाने के लिए मुख्य बाजारों में दो दिन के लिए वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया।

Video: संगरिया की आपराधिक खबरों के लिए क्लिक

इस अवसर पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष इंद्रपाल बेनीवाल, पार्षद लखन करवा, रामचंद्र बुडानियां, यूनुसअली, एडवोकेट नीरु चौधरी, रामलाल बिस्सू, हरिसिंह, पवन करवा, रामनिवास बेदी एडवोकेट, कृष्ण ज्याणी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण जैन, नगर पालिका कार्यवाहक ईओ संदीप बिश्रोई, हलवाई यूनियन से बाबूलाल पारीक, हनुमंत जालान, आसाराम, लाला तंवर सहित अनेक सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।

Video: निजी चिकित्सक के खिलाफ धरना पांचवें दिन भी जारी