
police meeting in sangria
बाजार में बेचे पटाखे तो होगी कार्रवाई
संगरिया. पुलिस थाने में दीपावली पर्व को लेकर सामुदायिक समन्वय समिति बैठक रविवार शाम हुई। अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक देवानंद ने की। उन्होंने दीवाली पर्व खुशी से मनाने, किसी प्रकार की अशांति नहीं फैलाने, सीमांत क्षेत्र होने की वजह से ग्रामीणों से हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने और संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा। थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां ने मिष्ठान विक्रेताओं को बाजार में सड़क पर फट्टे आगे तक नहीं लगाने, अग्रि शमक यंत्र व गीली टाट बोरी रखने, सिलेंडरों की पुरानी गैस पाईप बदलने को कहा ताकि आगजनी से बचाव हो सके।
वहीं निश्चित अस्थाई पटाखा बिक्री स्थल खेल मैदान के अलावा बाजार या गली मोहल्ले में पटाखा बिक्री करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। त्योहार पर कानून व्यवस्था एवं जनसुविधाओं यातायात व्यवस्था एवं अवांच्छित लोगों पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त सहित अन्य मसलों पर विचार विमर्श किया गया। बाजारों में संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात को सुचारु बनाने के लिए मुख्य बाजारों में दो दिन के लिए वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष इंद्रपाल बेनीवाल, पार्षद लखन करवा, रामचंद्र बुडानियां, यूनुसअली, एडवोकेट नीरु चौधरी, रामलाल बिस्सू, हरिसिंह, पवन करवा, रामनिवास बेदी एडवोकेट, कृष्ण ज्याणी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण जैन, नगर पालिका कार्यवाहक ईओ संदीप बिश्रोई, हलवाई यूनियन से बाबूलाल पारीक, हनुमंत जालान, आसाराम, लाला तंवर सहित अनेक सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।
Updated on:
16 Oct 2017 02:42 pm
Published on:
16 Oct 2017 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
