
sangria all news in one click
स्वस्थ रहें मस्त रहें, ना करें चिंता
संगरिया. गांव रतनपुरा में विधिक जागरूकता टीम ने जैन धर्मार्थ चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरुकता शिविर लगाया। पैनल अधिवक्ता सुभाष सैन और कपिलदेव ने मानसिक रोग ग्रस्त व्यक्तियों की सेवा करना मानव धर्म बताया। कानूनी सेवाओं का लाभ व कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। संस्था सचिव वीरेंद्र जैन व राज कुमार ने आभार जताया। उधर, मिशन बलजोत की ओर से विचार गोष्ठी की गई। जिसमें छोटूराम बिश्रोई, राजेंद्र खीचड़, बृजलाल गोदारा एवं पार्षद गगन मिढा थे। उन्होंने कहा कि जीवन में अवसादग्रस्त ना रहकर स्वस्थ व मस्त रहना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर पारिवारिक सदस्यों ने मनमुटाव नहीं करें। विभिन्न जनकल्याणकारी योजना एवं कानूनों पर प्रकाश डाला। संयोजक हरमीत बलजोत ने बताया कि मिशन शीघ्र मानसिक अवसाद से मुक्त होने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। गोष्टी में बार संघ अध्यक्ष गुरलाल मान, इंद्रपाल बैनीवाल, रामनिवास बेदी, तनवीर अहमद, जितेंद्र लोहरा, भीम पारीक, सुरेंद्र सूच आदि उपस्थति रहे।
३२८ पव्वे अवैध देशी शराब पकड़ी
संगरिया. पुलिस ने ३२८ पव्वे देशी मदिरा सहित एक जने को पकड़ा। चक दो बीजीपी रोही ढाबां से पुलिस चौकी ढाबां के एएसआई विजेंद्र की टीम ने एक प्लास्टिक बैग से १९२ पव्वे देसी शराब बरामद की। वहीं, उप निरीक्षक हरफूलसिंह मीणा की टीम ने वार्ड बीस आरटीपी नहर के पास अवैध शराब बिकने की सूचना पर कार्रवाई की। छापामारी में मोहल्ले के राजेश पुत्र आदराम राजपूत से तीन कार्टून में १३६ पव्वे शराब, एक मोबाइल व बिक्री के १५० रुपए बरामद हुए।
विशेष योग्यजनों को मिले प्रमाण-पत्र
संगरिया. पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्य जन शिविर के दूसरे चरण में विशेष प्रमाणीकरण शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र परिसर में मंगलवार को संपन्न हुआ। शिविर में ६७८ जनों के पंजीकरण हुए। जिसमें २१९ को ऑफलाईन प्रमाण-पत्र दिए गए जबकि १६ को रेफर किया वहीं १८९ रिजेक्ट कर दिए गए। अंतिम दिन भारी भीड़ में दिव्यांगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। परिजन दिव्यांगों को कुर्सी, व्हीलचेयर, बैसाखी व अन्य संसाधनों से लेकर चिकित्सकों के समक्ष पहुंचे। प्रभारी बीडीओ हरिराम चौहान के अनुसार हेल्प डेस्क पर ग्राम सचिव विमला मोयल, मंजू बिश्रोई, अमरीकसिंह, तारादत्त शर्मा, सरपंच मक्खनराम, पंचायत प्रसार अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक भावना बिश्रोई, आशा समन्वयवक व अस्पताल प्रबंधन ने योग्यजनों को सहयोग कर रिकॉर्ड संधारित किया। ईमित्र व अन्य कंप्यूटरों पर इंट्री, पंजीकरण के अलावा प्रमाण पत्र बनाने का कार्य हुआ। शिविर में डॉ.अरविंद शर्मा, डॉ.बलवंत गुप्ता, डॉ.जसपाल, डॉ.संदीप धींगड़ा, डॉ. हनुमान प्रसाद रोहिल्ला, डॉ.एनएल पिलानियां विशेषज्ञ चिकित्सक, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अरविंद गोयल व सुभाषचंद्र व अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
संगरिया. क्षेत्र में नरमा-ग्वार फसल में नुकसान का सर्वे तथा फसल बीमा क्लेम के लिए क्रॉप कटिंग करवाने की मांग पर किसानों ने मंगलवार दोपहर प्रदर्शन करते हुए खेती बचाओ किसान बचाओ मोर्चा के प्रवक्ता ओम जांगू के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक कारणों से किसानों की नरमा,ग्वार, मूंग फसल जलने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ। फसलों का राजस्व एवं कृषि विभाग से सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बीमित सदस्यों के यहां नियमानुसार क्रॉप कटिंग के अलावा पटवार सर्किल में जिस किसान के खेत मे क्रॉप कटिंग हो रही है उसकी सूचना सार्वजनिक करवाना नितांत जरुरी है। चक एक व ११ एमजेडी, १ व ५ डीएलपी व ४ एनटीडब्ल्यू से टेल तक के क्षेत्र में भारी नुकसान का विशेष सर्वे करवाने की मांग भी की गई। बारह अक्टूबर को सर्वे एव क्रॉप कटिंग की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर फिर से किसान एकत्रित होंगे। प्रतिनिधि मंडल में महेंद्र गोदारा, दयालसिंह, वेद, राम कुमार,जसप्रीत, हरप्रीत, सुखविंद्र आदि प्रमुख थे।
Published on:
10 Oct 2017 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
