22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: संगरिया की आपराधिक खबरों के लिए क्लिक

कचरा सफाई दौरान फैली आग पर दमकल ने पाया काबू

2 min read
Google source verification
sangria news in one click

sangria news in one click

कल्याण भूमि में लगी आग

संगरिया. दीपावली पूर्व कस्बे के वार्ड चार मीरा कॉलोनी स्थित कल्याण भूमि में कचरा सफाई कार्य के दौरान रविवार सुबह अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सेवादारों राकेश मोंगा, अशोक गुप्ता व अन्य ने बताया कि उत्तरी कोने में रविवार को झाड़-झंखाड़ व कूड़ा-करकट हटाकर सफाई कार्य हो रहा था। इसी दौरान धीरे-धीरे उठता धुंआ सुलगती आग में बदलकर करीब ११ बजे बनसटियों तक पहुंच गया। आनन-फानन में पाईप लगाकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन बिजली कट के कारण ऐसा ना हो सका। बाल्टियों की मदद से पानी भरकर फेंकने पर भी जब आग नहीं बुझी तो दमकल बुलाई गई। गनीमत रही कि दाह संस्कार में काम आने वाली अधिकांश बनसटियों के बड़े ढेर बच गए, नहीं तो आग पड़ौस के घर में पड़े नीरे तूड़ी से ओर अधिक फैल जाती।

Video: पुराने कैमरों को समझा कबाड़, कम हुए कद्रदान

दो अवैध पिस्तौल सहित दो युवक धरे
संगरिया. पुलिस ने दीवाली पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गश्त के दौरान दो युवकों को दो नाजायज पिस्तौल के साथ आयुद्ध अधिनियम में रविवार देर शाम गिरफ्तार किया है। गठित पुलिस टीम में शामिल हवलदार सांवरमल शर्मा ने मानकसर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज समीप गांव मानकसर निवासी दीप उर्फ अमनदीपसिंह (२१) पुत्र चरणजीतसिंह अराई से ३१५ बोर अवैध पिस्तौल पकड़ी। मामले की जांच एएसआई मघरसिंह कर रहे हैं। वहीं दूसरे युवक वार्ड तीन धोलीपाल निवासी जयदीपसिंह (२५) पुत्र विजय सिंह राजपूत को हवलदार सुरेशकुमार ने गिल होटल मानकसर के पास पकड़ा। उसके पास ३१५ बोर अवैध पिस्तौल बरामद हुई। मामले की जांच एएसआई देवीलाल कर रहे हैं।

Video: औलाद ने कर दिया खाने को मोहताज

पशु से टकराई बाइक, पिता-पुत्र घायल
संगरिया. पशु के टकराने से बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। हस्पताल स्टाफ नर्स गुरदीप बराड़ से मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब नौ बजे ढाणी भाई बख्तावर सिंहवाली निवासी सिमरजीत (२५) पुत्र हरिसिंह जटसिख अपने दो बच्चों के साथ रतनपुरा की ओर जा रहा था। नाथवाना पुल के पास अचानक से बाईक के आगे एक सांड ने आकर टक्कर मार दी। जिससे असंतुलित होकर वे नीचे गिर गए। जिससे उसके जबड़े में फ्रेक्चर हो गया जबकि सात वर्षीय एक पुत्र सिमरदीप भी घायल हो गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें एंबुलेंस से हनुमानगढ़ भेज दिया।

Video: खटारा दमकल का है कोई हल..?