19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं की फसल में लगी आग

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़/ 18 एसपीडी. क्षेत्र में पचारावाला डेरे में गेहूं की फसल में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर बैटरी के जोडऩे वाले तार के स्पार्किंग होने से तार जलकर पिघल गया। इससे गेहूं की फसल में आग पकड़ ली। किसान मेघराज अनिल पचार ने बताया कि 2 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जल गई। पानी का छिडक़ाव भी किया गया।  

2 min read
Google source verification
गेहूं की फसल में लगी आग

गेहूं की फसल में लगी आग

गेहूं की फसल में लगी आग
हनुमानगढ़/ 18 एसपीडी. क्षेत्र में पचारावाला डेरे में गेहूं की फसल में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर बैटरी के जोडऩे वाले तार के स्पार्किंग होने से तार जलकर पिघल गया। इससे गेहूं की फसल में आग पकड़ ली। किसान मेघराज अनिल पचार ने बताया कि 2 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जल गई। पानी का छिडक़ाव भी किया गया। जिससे आग का वेग कम हुआ । किसानों का कहना है कि लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसी दौरान पास के ही खेत शंकरलाल देशराज खेत में से एक एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने बताया कि समय रहते हुए सभी ने सतर्कता वह हिम्मत दिखाकर कार्य किया। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान काशीराम, पालाराम, जगदीश परिहार, सुरेंद्र, देशराज ,सुरेंद्र बागड़वा, राकेश अनेक किसान मौके पर आग बुझाने में जुटे रहे।

एफसीआई अधिकारियों ने गांवों में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर किसानों को किया जागरूक
हनुमानगढ़. जंक्शन मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं। रविवार को अचानक बदले मौसम ने किसानों की नींद उड़ा दी। ऑफलाइन खरीद की मांग कर रहे व्यापारियों के रुख नरम नहीं पड़ रहे। वहीं किसान लगातार सरकारी खरीद की मांग कर रहे हैं। इस बीच एफसीआई के अधिकारी गांवों में गए और सरपंचों से मिले।
इस दौरान मौजूद किसानों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही। ताकि सरकारी खरीद सुचारू रूप से हो सके। जंक्शन मंडी में नियुक्त खरीद अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार किसान फसल बेचने को तैयार हैं। लेकिन व्यापारियों के विरोध की वजह से वह फसल देने को तैयार नहीं हो रहे।
इस बीच हनुमानगढ़ पहुंचे भादरा विधायक बलवान पूनियां ने भी किसानों को आश्वस्त किया है कि वह पूरे मामले से राज्य सरकार को अवगत करवाएंगे। ताकि सरकारी खरीद सुचारू हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों का फसल बीमा का क्लेम भी अटका हुआ है। हम इसके लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।