14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanumangarh News: ‘तेरा काम तमाम करवा दूंगी’ बोलकर पीहर गई थी पत्नी, 7 दिन बाद नहर में मिला पति का शव

Hanumangarh News: मृतक के पिता ने बताया कि करीब 7 दिन पहले चन्द्रकला अपने पति रामनिवास से झगड़ा करके पीहर चली गई थी। जाते समय उसने धमकी दी थी कि 'तेरा काम तमाम करवा दूंगी'।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police

पुलिस जांच में जुटी ( फोटो- पत्रिका)

हनुमानगढ़। रावतसर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर पत्नी के धमकी देकर पीहर जाने के बाद पति का शव नहर में मिला है। पुलिस ने घटनास्थल से युवक की बाइक, कपड़े और जूते बरामद किए हैं।

लालचंद कुहार निवासी वार्ड 12 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने थाने में बताया कि उसके बेटे रामनिवास की शादी 3 साल पहले चन्द्रकला पुत्री रामजीलाल कुहार निवासी चक 9 डीडब्ल्यूएम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही चन्द्रकला का व्यवहार मृतक रामनिवास और ससुराल पक्ष के प्रति खराब था। लगातार झगड़े होते थे, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई। इसके बावजूद चंद्रकला और उसके परिजन नहीं माने।

'तेरा काम तमाम करवा दूंगी' बोलकर गई थी पीहर

मृतक के पिता ने बताया कि करीब 7 दिन पहले चन्द्रकला अपने पति रामनिवास से झगड़ा करके पीहर चली गई थी। जाते समय उसने धमकी दी थी कि 'तेरा काम तमाम करवा दूंगी'। जब घर वालों ने रामनिवास से झगड़े का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी चन्द्रकला किसी सोनू नाम के युवक के साथ लगातार बात करती थी और वीडियो चैट भी करती थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ।

विवाहिता के प्रेमी के साथ गया था रामनिवास

पीड़ित ने बताया कि 29 मई को सोनू पुत्र ओमप्रकाश छापोला निवासी भुरानपुरा और सुमित पुत्र सुल्तान नायक निवासी मसीतांवाली हैड रामनिवास के पास आए थे। इस दौरान वे अपे साथ रामनिवास को भी साथ लेकर गए। जब रामनिवास वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने सुमित और सोनू से पूछताछ शुरू की।

पूरी रात परिजनों ने की तलाश

लेकिन दोनों लगातार अपनी बात बदलते रहे, कुछ ठीक नहीं बता रहे थे। परिवार वालों ने पूरी रात रामनिवास की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन 30 मई को पता चला कि रामनिवास की बाइक इंदिरा गांधी नहर पर खड़ी है। पास में उसके कपड़े और जूते भी पड़े हैं। लेकिन रामनिवास के मोबाइल फोन का पता नहीं चला। वहीं उसका शव नहर में फेंका मिला।

पुलिस जांच में जुटी

परिवार वालों ने मृतक की पत्नी चन्द्रकला उसके प्रेमी सोनू और सुमित पर मिलकर हत्या करने और शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवा कर मामले की जांच कर रही है। वारदात की जांच थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां के अधीन है।

यह भी पढ़ें : बाड़मेर में नहीं थम रहा चिंकारा हिरण शिकार मामला, सड़क पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग