
पंजाब के पहलवानों का दबदबा, जीती झंडी वाली कुश्तियां
हनुमानगढ़ - डबलीराठान. बाबा मोहर सिंह की स्मृति में नुरपुरा मार्ग पर स्थित 84 वाले पुरातन भट्टे पर हुए कुश्ती दंगल में पंजाब प्रांत, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर आदि जिलों से पहुंचे पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। दंगल में पंजाब के पहलवानों ने दोनों बड़ी झंडी वाली कुश्तियां जीत कर अपना, दबदबा कायम रखा। दंगल में बड़ी कुश्ती तलवंडी पंजाब के पहलवान संदीप ने मीना पहलवान खुंजा हनुमानगढ़ को चित कर 41 सौ रुपए की कुश्ती जीती और दूसरी झंडी वाली कुश्ती भी बठिंडा पंजाब के पहलवान जबरा ने सरदारगढ़ श्रीगंगानगर के पहलवान उस्मान खान को चित कर 31 सौ रुपए वाली कुश्ती को जीता। दंगल में खेली कुश्तियों पर दर्शकों ने पहलवानों की हौंसला अफजाई करते हुए खूब दाद दी और धन वर्षा की। दंगल में छोटी बड़ी तीन दर्जन कुश्तियां खेली गई।
इस अवसर पर दंगल कमेटी के मुख्य अग्रेंज सिंह पप्पी आरा वाले ने कहा कि परम्परागत कुश्ती, कबड्डी आदि खेलों को बनाए रखना होगा। ऐसे छोटे मोटे दंगलों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर दंगल कमेटी के जोत राम फोजी, पूर्व पंच दर्शन सिंह, संदीप सिंह, मोहम्मद खान, मक्खन सिंह, शेर सिंह एवं दंगल में विशेष रूप से दर्शन अखाड़ा मक्कासर के गुरु पहलवान दर्शन सिंह भी मोजूद रहे। हर वर्ष की तरह आयोजित दंगल की शुरुआत में बाबा मोहर सिंह को याद करते हुए उनके समाधि पर पहलवानों सहित ग्रामीणों ने धोक लगाई और कमेटी ने मीठे चावलों का प्रशाद वितरण किया।
संगरिया में वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत
संगरिया. स्थानीय स्वामी केशवानंद स्र्पोट्स क्लब द्वारा प्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को वार्ड 24 के बिड़ला मैदान में की गई। मुख्य अतिथि नगरपालिकाध्यक्ष सुखबीर सिंह सिद्धू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं को खेल के लिए नए नए अवसर मिल सके इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। उद्घाटन मैच में सिलवाला खुर्द की टीम ने नुकेरा की टीम को पराजित किया। शाम के समय आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा की तेरह टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा।
Published on:
19 Mar 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
