18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट फैलने की घटना के बाद अधिकारियों को मौके पर बुलाने अड़े ग्रामीण

-ग्रामीणों ने की मुआवजा दिलाने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vijay Vishnoi

Jul 23, 2017

Officers

Officers

बालागांव. बूंदड़ा गांव में बीती रात तेज हवा एवं बारिश के कारण ग्राम पंचायत के सामने मुख्य मार्ग पर कृषि पंप से जुड़ा बिजली का तार गिर गया था। रविवार सुबह करीब सात बजे दो गाय टूटे तार की चपेट में आ गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि लाइनमैन को सूचना देने पर उसने मौके पर जाकर जंपर निकालकर तार को सड़क किनारे कर दिया था। सुबह ग्रामीण नारायण छापरे का चरवाह जब पशुओं को लेकर खलिहान जा रहा था तभी अचानक गायें तार की चपेट में आ गई। गाय की कीमत करीब 25 हजार रुपए है। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के जेई घनश्याम तिवारी को सूचना दी। उन्होंने लाइनमैन को मौके पर पहुंचाकर तार दुरुस्त कराया, लेकिन ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर बैठ गए। तब जनपद सदस्य प्रतिनिधि गौरीशंकर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। लिखा गया की बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण गाय की मौत हुई है। उन्होंने मुआवजे की मांग की है। यदि मुआवजा नहीं दिया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। लिखित शिकायत कलेक्टर से की जाएगी।