20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले चौहान, चुनाव हमारे कल्याण के लिए हैं

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gurudatt Rajvaidya

Dec 27, 2016

Conference

Conference

हरदा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि चुनाव हमारे कल्याण के लिए होते हैं। इससे विकास के रास्ते खुलते हैं। अत: कार्यकर्ता पार्टी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात पूरी लगन से काम करें। वे मंगलवार को कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। नपा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चौहान ने उन्हें सर्वोपरि बताया। उन्होंने पार्टी नेताओं को हिदायत दी कि वे हर हाल में कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करें। इस दौरान उन्होंने पार्टी से दमा करने वालों से सख्ती से निपटने का संकेत देते हुए अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्षद का चुनाव लड़ रहे विनोद भाटी, रामदीन नागले व दलजीतसिंह खनूजा को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा भी की। प्रदेशाध्यक्ष चौहान से पहले प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य, चुनाव प्रभारी रामेश्वर शर्मा, जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, पूर्व मंत्री कमल पटेल, सांसद ज्योति धुर्वे व टिमरनी विधायक संजय शाह आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव में जीत का पाठ पढ़ाया। संचालन जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह सांखला ने किया एवं आभार मंडल अध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा ने व्यक्त किया। इस दौरान पंधाना विधायक योगिता बोरकर, प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय, निवृत्तमान नपाध्यक्ष साधना जैन, गौरीशंकर मुकाती, दुर्गा बाई मौर्य, गजेन्द्र शाह, डॉ. श्रीरंग मुजुमदार, अशोक जैन, मनोहरलाल राठौर, मनीष निषोद सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।